scorecardresearch
 

'जिंदगी 50-50' में मेरी भूमिका यथार्थवादी: वीना

पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक का कहना है कि फिल्म 'जिंदगी 50-50' में उनकी भूमिका बिंदास से ज्यादा यथार्थवादी है. वीना ने शुक्रवार को फिल्म के संगीत जारी होने के मौके पर कहा, 'मुझे लगता है कि यह किरदार बिंदास नहीं यथार्थवादी है.

Advertisement
X
वीना मलिक
वीना मलिक

पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक का कहना है कि फिल्म 'जिंदगी 50-50' में उनकी भूमिका बिंदास से ज्यादा यथार्थवादी है.

Advertisement

वीना ने शुक्रवार को फिल्म के संगीत जारी होने के मौके पर कहा, 'मुझे लगता है कि यह किरदार बिंदास नहीं यथार्थवादी है. यह एक लड़की की सच्ची कहानी है और मैंने इसके लिए काफी मेहनत की है.' वीना ने इस फिल्म में यौनकर्मी माधुरी की भूमिका की है. इस किरदार को समझने के लिए उन्होंने यौनकर्मियों से मुलाकात भी की थी.

उन्होंने कहा, 'मैं उनसे मिली और अगर नहीं मिली होती तो मैं यह किरदार इतनी सहजता से नहीं निभा पाती.'

इस बीच वीना ने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ काम करने की ख्वाहिश जाहिर की और कहा, 'मुझे तीनों खान पसंद हैं, चाहे वो आमिर खान, शाहरुख खान हों या फिर सलमान खान. मैं उनके साथ काम करना चाहूंगी लेकिन इनमें से किसी के भी साथ अगर काम करने का मौका नहीं मिला तब भी मैं वीना मलिक ही रहूंगी.'

Advertisement

'जिंदगी 50 50' में रिया सेन, आर्य बब्बर, राजपाल यादव और राजन वर्मा ने भी अभिनय किया है.

Advertisement
Advertisement