बिग बॉस 13 को लेकर कई तरह की खबरें आनी शुरू हो गई है. इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट होंगे इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच चर्चा है कि इस बार शो को सलमान खान अकेले होस्ट नहीं करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कोई फीमेल स्टार सलमान खान के साथ शो को होस्ट कर सकती हैं.
डीएनए की खबर के मुताबिक, सूत्र ने कहा- सलमान ने महसूस किया कि इस साल के सीज़न में कुछ नयापन लाने के लिए, मेकर्स को एक फीमेल को-होस्ट रखनी चाहिए. हो सकता है सलमान थोड़ा बैकसीट ले लें और फीमेल को-होस्ट को एक्सपोजर दें. ताकि वो शो में नयापन ला सकें. अब तक कुछ भी कंफर्म नहीं है, केवल बातचीत चल रही है.
बता दें कि इससे पहले बिग बॉस को अमिताभ बच्चन, अरशद वारसी, संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी शो को होस्ट कर चुके हैं. हालांकि, सलमान खान इस शो से लंबे वक्त यानी सीजन 4 से जुड़े हुए हैं. बता दें कि ये शो हर बार लोनावला में शूट किया जाता है कि लेकिन इस बार शो का सेट मुंबई की फिल्म सिटी में लगाया जाएगा. ताकि सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग आसानी से कर सकें.
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट की बात करें तो अब तक कई टीवी स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी, अंकिता लोखंडे, करण पटेल, विवेक दहिया के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान का नाम भी चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मताबिक, CID फेम दया (दयानंद शेट्टी), 'ना आना इस देश लाडो' की अम्माजी (मेघना मलिक) और एक्टर करण वोहरा को शो के लिए अप्रोच किए जाने की खबर है.