scorecardresearch
 

Good Newwz में मेकर्स ने क्यों इस्तेमाल की गलत स्पेलिंग, करण जौहर ने बताया

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक यूजर ने प्रोड्यूसर करण जौहर से ये सवाल पूछ लिया कि आपने कहा था कि फिल्म के नाम की गलत स्पेलिंग के पीछे एक कहानी है.

Advertisement
X
फिल्म गुड न्यूज का पोस्टर
फिल्म गुड न्यूज का पोस्टर

Advertisement

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म गुड न्यूज का ट्रेलर सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज कर दिया गया है. ट्रेलर को सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिएक्शन मिला है और ये तेजी से वायरल हो गया है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज होने के बाद एक सवाल जो कि अधिकतर लोगों को जेहन में आ रहा था वो ये था कि इस फिल्म के टाइटल में न्यूज की स्पेलिंग गलत क्यों लिखी गई है?

मालूम हो कि फिल्म के नाम की स्पेलिंग Good News नहीं बल्कि Good Newwz है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक यूजर ने प्रोड्यूसर करण जौहर से ये सवाल पूछ लिया कि आपने कहा था कि फिल्म के नाम की गलत स्पेलिंक के पीछे एक कहानी है. क्या आप उस कहानी के बारे में कुछ बताना चाहेंगे. इसके जवाब में करण जौहर ने बताया कि देखिए क्रिएटिव दुनिया में फिल्मों के नाम को किसी विशेष अक्षर से शुरू करने के बारे में अंधविश्वास रहता है.

Advertisement

करण ने बताया कि वह भी ऐसे ही अंधविश्वास में फंसे हुए थे और अपनी फिल्मों का नाम K से शुरू किया करते थे. फिर कुछ फिल्में ऐसी रिलीज हुईं जिनका नाम K से था और उसमें करीना कपूर भी थीं लेकिन बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी नहीं चलीं. इसके बाद करण ने ये तय किया कि शायद ये सब बातें सिर्फ उनके दिमाग की उपज हैं और इसमें कोई हकीकत नहीं है.

करण जौहर ने बताया कि वह काफी सालों बाद राज मेहता से मिले जो कि हर एक चीज को लेकर काफी पागल से हैं. उन्होंने बताया कि राज ने फिल्म के म्यूजिक क्यूरेटर अजीम दयानी के साथ मिलकर कहा कि क्या वे फिल्म को A Good News नाम दे सकते हैं. जवाब में करण जौहर ने उन्हें कहा कि ये गलत इंग्लिश होगी. इसके बाद निर्देशक राज और अजीम एक नया आइडिया लेकर आए और कहा कि इसे Good Newwz नाम देते हैं.

View this post on Instagram

infact even some of the good movies don't even last for two days. You try changing any number of spellings and venues but your bad time takes you down. #Karanjohar changed the spelling of his film and even did the trailer at Fun Cinemas and not his regular Juhu PVR which was his lucky venue for all these years. But he need not worry as he has #akshaykumar as that man is the current Harry Potter along with #AyushmanKhurana of the box office. #numerology #superstition #viralbhayani @viralbhayani

Advertisement

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

इसलिए बदली फिल्म के नाम की स्पेलिंग-

करण जौहर ने बताया कि उन्होंने भी सोचा कि अगर कल को कुछ गलत हो गया तो ये सभी मिलकर मेरे ऊपर सब कुछ मढ़ देंगे इसलिए मैंने कहा कि ठीक है आप स्पेलिंग बदल दीजिए. करण ने बताया कि हालांकि ये वाहियात है लेकिन उन्होंने एक ऐसी स्पेलिंग बनाई है जिसे सभी ने स्वीकार किया है इसलिए मुझे कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement
Advertisement