हाल ही में अभिषेक बच्चन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी, जब उन्होंने जेपी दत्ता की वॉर मूवी पलटन बीच में छोड़ दी थी. जूनियर बच्चन के फिल्म छोड़ने की काफी आलोचना हुई थी. अब अभिषेक के इस फिल्म को छोड़ने की वजह का खुलासा हुआ है.
बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक, अभिषेक इस फिल्म को करना चाहते थे. लेकिन जब उन्हें अंदाजा हुआ कि फिल्म में सोनू सूद का स्क्रीन स्पेस उनसे ज्यादा है, तो उन्हें चिंता सताने लगी. इस बारे में अभिषेक ने डायरेक्टर जेपी दत्ता से बात की. लेकिन वह अभिषेक को मनाने में कामयाब नहीं हुए. जिसके बाद अभिषेक ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया. फिल्म में अभिषेक की जगह हर्षवर्धन राणे को लिया गया है.
इस डायरेक्टर की 'पलटन' से भागे अभिषेक बच्चन, शूटिंग से पहले छोड़ी फिल्म
बता दें, अभिषेक बच्चन और सोनू सूद ने एकसाथ फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में काम किया है. दोनों की एक्टर एकसाथ अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. लेकिन जब काम और डिग्निटी की बात आई तब अभिषेक के सामने दोस्ती फीकी पड़ गई.
जेपी दत्ता के निर्देशन में बन रही फिल्म पलटन एक वॉर फिल्म है. जो 60 के दशक में हुए इंडो-चाइना युद्ध पर बन रही है. इसमें सोनू सूद, पुलकित सम्राट, अर्जुन रामपाल, सुनील शेट्टी, जिम्मी शेरगिल, गुरमीत चौधरी, लव सिन्हा और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे.
जूनियर बच्चन ने बिना वजह बताए उनकी मोस्टअवेटेड फिल्म पलटन छोड़ दी. उन्होंने फिल्म यूनिट के शूटिंग के लिए लद्दाख रवाना होने से 24 घंटे पहले प्रोजेक्ट से वॉकआउट किया. अभिषेक के इस फैसले से मेकर्स सकते में आ गए. उनकी बेटी निधि दत्ता ने कहा कि अभिषेक ने अपनी निजी वजहों के चलते फिल्म छोड़ी.
15 महीने बाद अभिषेक बच्चन को मिली फिल्म, बनेंगे रॉ एजेंट
अभिषेक बच्चन ने जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था. साल 2000 की रिलीज फिल्म रिफ्यूजी में अभिषेक के साथ करीना कपूर भी थीं. इस फिल्म के बाद यह जोड़ी LoC करगिल और उमराव जान में नजर आई थी.