सलामन खान की 'किक' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म साल 2014 की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है, वहीं सिनेमा हॉल के अंदर फैन सलमान के गीत से लेकर हर स्टंट पर ताबड़तोड़ ताली बजा रहे हैं. वैसे फिल्म में जिस एक स्टंट सीन की चर्चा सबसे अधिक है, वह है ट्रेन के आगे से सलमान का साइकिल छोड़ अपने खास अंदाज में पैदल पटरी पार कर जाना. यकीनन यह सीन दिलचस्प है लेकिन साइकिल छोड़ पैदल पटरी पार करने के पीछे एक कहानी है, जिसे फिल्म यूनिट के अलावा बहुत कम लोग ही जानते हैं.
फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला इस हिट सीन का पूरा क्रेडिट सलमान खान को देते हैं. साजिद कहते हैं, 'शुरुआत में हमने साइकिल छोड़ने जैसी कोई बात नहीं सोची थी. बल्कि प्लान यही था कि सलमान चलती ट्रेन के आगे से चेज के दौरान साइकिल से ही पटरी पार जाएंगे, लेकिन वह सलमान खान हैं और अपनी फिल्म के हर सीन में फैंस के लिए बेहतर से बेहतर करना चाहते हैं.'
यह है असली कहानी...
साजिद बताते हैं, 'जिस दिन सीन की शूटिंग होनी थी, उस दिन तक सबकुछ पुराने प्लान के आधार पर ही होना था. यहां तक कि शूटिंग शुरू होने से आधे घंटे तक हम सभी तैयारी में जुटे थे, तभी सलमान सेट पर अपनी शर्ट के कॉलर को दांत में दबाकर बैठ गए. सलमान के ऐसा करने का मतलब है कि वह कुछ सोच रहे हैं. जाहिर है फिल्म का लीड हीरो शूटिंग से ठीक पहले ऐसा कुछ करे तो निर्देशक के लिए परेशानी बढ़ जाती है. मेरे साथ भी ऐसा ही था, लेकिन वह सलमान खान हैं जो एक्टर से कहीं ज्यादा मेरे अच्छे दोस्त हैं.'
...और सामने आया सुपरहिट आइडिया
'किक' से बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले साजिद नाडियाडवाला कहते हैं कि शूटिंग शुरू होने से 10 मिनट पहले सलमान ने हमें यह आइडिया दिया कि वह अगर ट्रेन के सामने साइकिल छोड़कर पैदल पटरी पार कर लें तो सीन ज्यादा अच्छा बनेगा. सलमान का एंगल यह था कि यह अलग हटके होगा और हीरो की 'लार्जर दैन लाइफ' इमेज पर भी फिट बैठेगा.
साजिद के मुताबिक उन्होंने और बाकी साथियों ने शुरुआत में सलामन के आइडिया को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन तय किया कि वह नए और पुराने दोनों ही अंदाज में सीन शूट करेंगे और फिर जो बेहतर होगा उसे आगे बढ़ाया जाएगा. साजिद कहते हैं, 'जैसे ही सलमान ने साइकिल छोड़ पैदल पटरी पार की और सीन कट हुआ, पूरा सेट तालियों से गूंज उठा. सीन वाकई इतना बेहतर बना कि हमें पुराने प्लान को कैरी करने की जरूरत नहीं पड़ी.'
गौरतलब है कि 'किक' ने दूसरे हफ्ते में भारतीय सिनेमाघरों में शनिवार तक 183.93 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यानी रविवार की कमाई के साथ ही यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी!