बिग बॉस 13 में खुद को संस्कारी प्लेबॉय कहकर प्रमोट करने वाले पारस छाबड़ा गेम में पिछड़ते नजर आ रहे हैं. सीजन 13 में पारस छाबड़ा के साथ मेल कंटेस्टेंट्स में सिद्धार्थ शुक्ला, असीम रियाज, अबू मलिक, सिद्धार्थ डे ने एंट्री की थी. अबू मलिक और सिद्धार्थ तो शो से बाहर हो गए हैं. अब रियलिटी शो में पारस का कॉम्पिटिशन असीम रियाज और सिद्धार्छ शुक्ला से है.
पारस पर भारी पड़ी लवरबॉय इमेज
रियलिटी शो स्पिट्सिविला के विनर रहे पारस छाबड़ा को शुरुआत में स्ट्रॉन्ग खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा था. लेकिन बढ़ते हफ्तों के साथ पारस का गेम कमजोर पड़ता नजर आ रहा है. पारस बिग बॉस हाउस में भी लवरबॉय इमेज को साथ लेकर चल रहे हैं. उनकी इसी स्ट्रैटजी ने पारस पर बैकफायर किया है. पारस ने घर में पहले माहिरा शर्मा और फिर शहनाज गिल के साथ कनेक्शन बनाने की कोशिश की.
View this post on Instagram
Watch all the Tedhapan everyday on COLORS TV and anytime on VOOT #bb13 #biggboss13 @colorstv
फ्रंटफुट पर नहीं खेल रहे पारस
अंत में किसी के साथ पारस का लव एंगल फॉर्मूला नहीं जम पाया. माहिरा जहां पारस की दोस्त हैं, वहीं शहनाज संग पारस का कनेक्शन खराब हो गया है. दोनों लड़कियों के बीच फंसे पारस फ्रंटफुट पर नहीं खेल रहे हैं. पारस ने सोचा था कि बिग बॉस में लव एंगल बनाकर वे विनर की रेस में आगे बढ़ेंगे. लेकिन अभी तक तो ऐसा होता दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा.
असीम-सिद्धार्थ के सामने कमजोर दिखे पारस
पारस टास्क को लेकर एग्रेसिव और पैशनेट नहीं दिखते. बिग बॉस में पारस की अलग ही गेम चल रही है. वे किसी मुद्दे पर मजबूती से स्टैंड नहीं रखते. लड़ाई-झगड़ों से वे दूर भागते हैं. बिग बॉस हाउस में पारस का मुद्दा शहनाज होती हैं या फिर माहिरा. घर में अपनी आशिक मिजाजी दिखाने के चक्कर में पारस छाबड़ा असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला के सामने कमजोर खिलाड़ी बनते जा रहे हैं.
View this post on Instagram
Advertisement
एंटरटेन करने में फेल पारस
पारस छाबड़ा शो को एंटरटेनमेंट भी नहीं दे पा रहे हैं. यूथ बेस्ड शो स्पिट्सिविला के विनर रहे पारस की यंगस्टर्स के बीच काफी डिमांड है. लेकिन बिग बॉस में जिस तरह पारस की जर्नी उभकर सामने आ रही है उससे नहीं लगता उनके फैंडम में ग्रोथ हो रही है. मुद्दों पर स्टैंड लेना हो, टास्क करना हो या बहस करनी हो, पारस सिद्धार्थ शुक्ला के सामने फीके दिखते हैं. टास्क में उनके फ्लॉप लॉजिक्स का पहले ही मजाक उड़ चुका है.
शो में आगे जाने के लिए पारस छाबड़ा को फ्रंटफुट पर खेलने और अपने स्पिट्सिविला मोड से बाहर आने की सख्त जरूरत है.