scorecardresearch
 

मैन vs वाइल्ड में नजर आएंगे पीएम मोदी, ये हैं एपिसोड देखने के बड़े कारण

दुनिया के सबसे फेमस शो मैन vs वाइल्ड में देश के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर वाले हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आपको मोदी एपिसोड क्यों देखना चाहिए.

Advertisement
X
बेयर ग्रिल्स और पीएम मोदी
बेयर ग्रिल्स और पीएम मोदी

Advertisement

दुनिया के सबसे फेमस शो मैन vs वाइल्ड में देश के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर वाले हैं. बेयर ग्रिल्स के इस एडवेंचर शो में पीएम मोदी पर्यावरण की रक्षा के उद्देश्य से आ रहे हैं. मोदी पहले भारतीय व्यक्ति हैं, जो बेयर ग्रिल्स के इस शो में दिखाई देंगे. ऐसे में दर्शकों के पास ये खास एपिसोड देखने के कई कारण हैं. अगर आप अभी भी इस एपिसोड को देखने के लिए मन नहीं बना पाए हैं, तो आइये हम आपको बताते हैं आपको मोदी एपिसोड क्यों देखना चाहिए.

1. बेयर ग्रिल्स का शो मैन vs वाइल्ड दुनिया का सबसे फेमस एडवेंचर शो है. ये शो अमेरिका और यूके के साथ-साथ भारत और अन्य देशों में भी लोकप्रिय है. मैन vs वाइल्ड को दुनिया के 180 दशकों में देखा जाता है. इतने बड़े प्लेटफार्म पर पीएम मोदी का आना बहुत बड़ी बात है. इतना ही नहीं पीएम मोदी मैन vs वाइल्ड शो में आने वाले पहले भारतीय होंगे. ऐसे में उन्हें देखना तो बनता है.

Advertisement

2. शो के प्रोमो और पोस्टर्स से साफ है कि प्रधानमंत्री मोदी कुछ धुआंदार एडवेंचर करने वाले हैं. मोदी जिस जंगल में जा रहे हैं वहां अकेले रहना बहुत खतरे की बात है. ऐसे में वे बेयर ग्रिल्स के साथ अपनी जान बचाने और गुजारे के लिए कैसे मुश्किलों को सामना करने वाले हैं, ये देखना दिलचस्प होगा.

3. पीएम मोदी के इस शो पर जाने का मकसद बहुत बड़ा है. मोदी इस शो के जरिए जानवरों के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करेंगे. इसके साथ ही वे इस काम में भारत के योगदान के बारे  में भी बातें करते नजर आएंगे. ये वो समय है, जब भारत में कई जानवर खतरे में हैं. ऐसे में लोगों में जागरूकता फैलाने का जिम्मा खुद पीएम मोदी ने लिया है.

4. जब भी कोई सेलिब्रिटी किसी पॉपुलर शो पर आता है, उससे उम्मीद की जाती है कि वो अपनी जिंदगी के बारे में खुलासे करे. पीएम मोदी मैन vs वाइल्ड के अपने एपिसोड में अपनी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से सुनाने वाले हैं. मोदी अपनी परवरिश और अपनी जिंदगी के बारे में बताते नजर आएंगे. दर्शकों के लिए यही मौका है उनके बारे में अनजनी बातें जानने का.

5. क्योंकि मैन vs वाइल्ड एक एडवेंचर शो है तो ऐसे में देखना होगा कि बेयर ग्रिल्स पीएम मोदी को कौन-सी ऐसी टेक्नीक सिखाते हैं, जिससे वे अपनी जान बचाएंगे. इसके अलावा हमें देखने को मिलगा कि मोदी जी बेयर को क्या सिखाते हैं.

Advertisement

कुल-मिलाकर ये एपिसोड बहुत दिलचस्प होने वाला है. ऐसे में इसे छोड़ना आपके लिए शायद गलत चॉइस होगी. बता दें कि मैन vs वाइल्ड का मोदी एपिसोड 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर दिखाया आएगा.

Advertisement
Advertisement