scorecardresearch
 

शाहरुख की चेन्नई एक्सप्रेस ने आमिर को पछाड़ा, टूटे सारे रिकॉर्ड

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने कमाई के मामले में अपना पहला रिकॉर्ड बना लिया है. यह पेड प्रीव्यू के जरिये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement
X
चेन्नई एक्सप्रेस का एक सीन
चेन्नई एक्सप्रेस का एक सीन

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने कमाई के मामले में अपना पहला रिकॉर्ड बना लिया है. यह पेड प्रीव्यू के जरिये बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Advertisement

फिल्म रिलीज होने से पहले गुरुवार को फिल्म का पेड प्रीव्यू किया गया था. इसमें फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की.

पेड प्रीव्यू से कमाई के मामले में चेन्नई एक्सप्रेस ने आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' को काफी पीछे छोड़ दिया है. '3 इडियट्स' ने पेड प्रीव्यू के जरिये 2.75 करोड़ रुपये कमाए थे. अब तक पेड प्रीव्यू से कमाई के मामले में आमिर की फिल्म ही सबसे आगे थी.

कैसी है चेन्नई एक्सप्रेस, पढ़ें मूवी रिव्यू

शानदार शुरुआत से चेन्नई एक्सप्रेस को रिकॉर्ड कमाई की उम्मीद बंध गई है. हालांकि पेड प्रीव्यू किसी फिल्म की सफलता की गारंटी नहीं है. ऋतिक रोशन की फिल्म 'काइट्स' ने पेड प्रीव्यू से अच्छी कमाई की थी, पर आगे चलकर फिल्म खास कमाल नहीं कर सकी. हालांकि चेन्नई एक्सप्रेस की कमाई का आंकड़ा काफी ज्यादा है.

Advertisement

पेड प्रीव्यू से किस फिल्म ने कितना कमाया
चेन्नई एक्सप्रेस: 6.75 करोड़
थ्री इडियट्स: 2.75 करोड़
काइट्स: 1.75 करोड़
गजनी: 1.65 करोड़
जिस्म 2: 1.40 करोड़
भाग मिल्खा भाग: 1.05 करोड़

Advertisement
Advertisement