scorecardresearch
 

बॉलीवुड की 'स्टार मदर' रीमा लागू को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

कई हिंदी फिल्मों में मां का किरदार निभाने वाली चरित्र अभिनेत्री रीमा लागू की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई.

Advertisement
X
रीमा लागू
रीमा लागू

Advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में अंतिम सांसें लीं. रीमा को रात 12.30 बजे सीने में दर्द के बाद कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां तड़के 3 बजकर 15 मिनट उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार ओशिवारा में दोपहर दो बजे किया जाएगा. इनकी मौत की वजह से पूरे देश में दुख की लहर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके दुख जताया, 'रीमा लागू बेहतरीन एक्ट्रेस थी, टीवी और फिल्मों जगत में उन्होंने गहर‍ी छाप छोड़ी, गहरी संवेदना.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट किया, 'रीना लागू की वजह से आर्ट सिनेमा को नुकसान, आप हमेशा स्क्रीन फेवरेट मां रहेगीं, परिवार को मेरी संवेदनाएं.'

महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर अपना दुख जाहिर किया.

Advertisement

अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, 'रीमा लागू की निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ, वो बहुत अच्छी अभ‍िनेत्री थी, मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है.'

बॉलीवुड स्टार्स ट्विटर पर अपना दुख जता रहे हैं. ऋषि कपूर ने दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'रीमा लागू के साथ बहुत कम फिल्मों में काम किया था, वह मेरी अच्छी दोस्त थी, संवेदना.'

करण जौहर ने लिखा, 'यह बेह‍द दुखद खबर है, रीमा बेहतरीन एक्ट्रेस थी, मुझे उन्हें डायरेक्टर करने का सौभाग्य मिला था.'

सीरियल 'श्रीमान जी श्रीमती जी' में साथ काम कर चुके एक्टर राकेश बेदी ने फेसबुक पर अपना दुख जाहिर किया.

विक्रम साठे ने लिखा, 'कुछ महीने पहले ही रीमा से मुलाकात की और शूटिंग भी की. हमने काफी कहानी-किस्से शेयर किए, RIP.'

एक्टर परेश रावल ने ट्व‍ीट किया, 'थिएटर के दिनों की दोस्त रीमा लागू की आत्मा को शांति दे.

रजा मुराद ने फेसबुक पर अपना दुख जाहिर करते हुए लिखा, 'रीमा लागू हमेशा मुझे रजा भाई कहकर पुकारती थी और मैं भी उन्हें छोटो बहन मानता था. ये खबर बहुत दुखद और शॉकिंग है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे'

Advertisement

Advertisement
Advertisement