scorecardresearch
 

'फिल्लौरी' के साथ बंद हो रहा है 84 साल पुराना 'रीगल'

84 साल पुराना ‘रीगल’ सिनेमा बंद होने जा रहा है अौर अनुष्का शर्मा की ‘फिल्लौरी’ इस थि‍एटर की आखिरी फिल्म होगी. 

Advertisement
X
रीगल सिनेमा, दिल्ली
रीगल सिनेमा, दिल्ली

Advertisement

मल्टीप्लेक्स के दौर में दिल्ली के कई सिंगल स्क्रीन सिनेमाहॉल बंद हो चुके हैं और अब इसमें कनॉट प्लेस के 'रीगल' सिनेमा का नाम भी जुड़ चुका है.

84 साल पुराना 'रीगल' सिनेमा अनुष्का शर्मा की 'फिल्लौरी' के साथ बंद हो रहा है. साल 1932 में खोला गया ये थिएटर नई दिल्ली का 'प्रीमियर' थियेटर कहलाता था. 31 मार्च के बाद ये इतिहास के पन्नो में दर्ज हो जाएगा.

पुरानी दिल्ली के गोलचा सिनेमा में लगा ताला

पिछले कुछ समय से रीगल सिनेमा घाटे में चल रहा था जिसके चलते मैनेजमेंट ने बंद करने का मन बना लिया है. सिनेमाहॉल के बाहर नोटिस भी लगवा दिया गया है जिसपर लिखा है कि 31.3.2017 से थिएटर को बंद किया जा रहा है.

जानिए, 'रईस' के ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख ने नोटबंदी पर क्‍या कहा...

Advertisement

इससे पहले नोटबंदी के समय भी पुरानी दिल्ली के पांच सिंगल स्क्रीन थिएटरर्स पर ताला लग गया था. इसी के साथ पचास के दशक में दिल्ली में अपनी अलग पहचान और नाम के साथ शुरू हुआ गोलचा सिनेमा भी नोटबंदी की मार नहीं सह पाया था.

Advertisement
Advertisement