करण जौहर की आने वाली फिल्म शुद्धि की लीड एक्ट्रेस को लेकर लगातार अटकलें चल रही है. खबर थी कि शुद्धि फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर नजर आएंगी, लेकिन कुछ समय पहले ही करीना ने एक इंटरव्यू में यह कह दिया था कि वो अपने खास दोस्त करन जौहर की आने वाली फिल्म शुद्धि में काम नहीं करेंगी.
कई दिनों तक चुप्पी साधे करीना कपूर ने शुद्धि में काम न करने की वजह से आखिरकार पर्दा उठा ही दिया. करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि रितिक रोशन की वजह से उन्होंने यह फिल्म छोड़ी है. करीना ने कहा कि शुद्धि में काम करने का मैंने इसलिए सोचा क्योंकि मैं रितिक के साथ काम करना चाहती थी. लेकिन जब रितिक ही इस फिल्म से बाहर हो गए तो फिर मेरे लिए भी इस फिल्म में काम करने का कोई तुक नहीं था.
अब हम नहीं जानते की बेबो का यह प्रोफेशनल फैसला है या कुछ और. क्योंकि एक बात जो शायद आप नहीं जानते होंगे वह यह कि करीना और रितिक अपने करियर के शुरुआती दौर में एक दूसरे को डेट भी कर चुके हैं.