फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में माधुरी दीक्षित के स्पेशल सॉन्ग 'घाघरा' को आवाज देने वाली प्लेबैक सिंगर रेखा भारद्वाज का कहना है कि उनकी आवाज माधुरी पर फबती है. रेखा ने फिल्म 'डेढ़ इश्किया' में भी माधुरी के लिए दो गीत गाए हैं.
रेखा कहती हैं, 'लोग हमारी जुगलबंदी पसंद करते हैं. मेरे ख्याल से मेरी आवाज उन्हें फबती है. मेरी आवाज उनके डांस और एक्सप्रेशंस पर फिट बैठती है.' फिल्म डेढ़ इश्किया में रेखा ने माधुरी पर फिल्माए गए दो गीत 'हमारी अटरिया पे' और 'जगावे' को आवाज दी है, जबकि बोल गुलजार ने लिखे हैं.
हालांकि इंडस्ट्री में बहुतों को लगता है कि गाने चुनने के मामले में रेखा बेहद नकचढ़ी हैं, लेकिन उनका कहना है कि गीतों का चयन गायक नहीं करते हैं. यह पूरी तरह संगीत निर्देशकों पर निर्भर होता है.