scorecardresearch
 

पर्दे पर 10 साल बाद धर्मेंद्र-रेखा की जोड़ी, YPD-3 में होगा डांस नंबर

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के कैमियो के बाद बॉलीवुड डीवा रेखा भी फिल्म 'यमला पगला दीवाना: फिर से' में स्पेशल अपीयरेंस देंगी.

Advertisement
X
धर्मेंद्र और रेखा
धर्मेंद्र और रेखा

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से देओल ब्रदर्स और धर्मेंद्र की फिल्म 'यमला पगला दीवाना: फिर से' सुर्खियों में छाई हुई है. सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा के कैमियो के बाद ताजा अपडेट यह है कि मूवी में बॉलीवुड डीवा रेखा भी स्पेशल अपीयरेंस देंगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में स्पेशल डांस नंबर के लिए मेकर्स ने रेखा को अप्रोच किया है. वह फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर धर्मेंद्र के साथ दिखेंगी. खबर है कि यह डांस नंबर पुराने हिट गानों का रीमिक्स होगा. असल में गाना किशोर कुमार के 'रफ्ता रफ्ता देखो आंख मेरी लड़ी है' का न्यू वर्जन होगा. यह सॉन्ग धर्मेंद्र और रेखा पर फिल्माया गया था.

वो काम जिसे रेखा, माधुरी और हेमा भी ना कर पाईं, श्रीदेवी ने कर दिखाया

रेखा ने इस सॉन्ग को करने के लिए झट से हामी भर दी थी. बस इतना ही नहीं, गाने में इन दोनों को एक और दिग्गज एक्टर जॉइन करेंगे. वो हैं शत्रुघ्न सिन्हा. उनके और देओल फैमिली के बीच अच्छे संबंध हैं. इसलिए सोनाक्षी ही नहीं शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस स्पेशल डांस ट्रैक के लिए हामी भरी.

Advertisement

A post shared by salman ka fan Roshan😎 (@king_of_box_office_salman_khan) on

सिल्वर स्क्रीन पर लंबे अरसे बाद रेखा और धर्मेंद्र को साथ में देखना फैंस के लिए ट्रीट साबित होगा. दोनों एक्टर्स ने साथ में करीब 12 फिल्में की हैं. पिछली बार ये दोनों 2007 की फिल्म ओम शांति ओम में गाने के एक फ्रेम में दिखाई दिए थे.

अगर रेखा करतीं ये किरदार तो शायद सुपरस्टार नहीं होतीं श्रीदेवी

कुछ दिन पहले सलमान ने इस फिल्म के लिए स्पेशल डांस नंबर की शूटिंग खत्म की है. शूट के दौरान धर्मेंद्र के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई. दबंग खान रेस-3 की शूटिंग से समय निकालकर शूट के लिए 'यमला पगला दीवाना: फिर से' के सेट पर पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement