दो दिन बाद बॉलीवुड अदाकारा रेखा का जन्मदिन है, लेकिन उनका 'बर्थडे केक' कट चुका है. रेखा के 60वें जन्मदिन का जश्न ठहाकों के बीच मनाया गया. इस दौरान 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' शो के एंकर कपिल शर्मा, दादी, पलक, बुआ और गुत्थी सभी मौजूद थे.
रेखा अपनी आने वाली फिल्म 'सुपर नानी' के प्रमोशन के लिए कॉमेडी नाइट्स... के सेट पर पहुंची थी. रेखा ने कॉमेडी नाइट्स... के सेट पर गाना गाया, हारमोनियम की तान छेड़ी और केक भी काटा.
भानुरेखा गणेशन उर्फ रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को मद्रास में हुआ था. 1966 में रेखा ने तेलुगू फिल्म 'रंगुला रतनाम' के जरिए अपना फिल्मी सफर शुरू किया था. रेखा ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.