सदाबहार एक्ट्रेस रेखा शुक्रवार को 60 साल की हो गईं. उनकी आने वाली फिल्म 'सुपर नानी' की को-स्टार श्रेया उनकी सदाबहार खूबसूरती से हैरान हैं. उनका कहना है कि रेखा कभी बूढ़ी नहीं होंगी. श्रेया बोलीं, '60 साल की होने पर भी उनकी खूबसूरती और जादू बरकरार है. वह ताज महल की तरह हैं इसलिए वह कभी पुरानी नहीं होंगी.
Happy Birthday रेखा, 'सकारात्मकता से बनती है जिंदगी खूबसूरत'
'सुपर नानी' में रेखा की बहू की भूमिका निभाने वाली श्रेया ने कहा, '10 अक्टूबर को रेखाजी का जन्मदिन है. वह मस्तिष्क, शरीर और आत्मा से खूबसूरत हैं. उनकी यह खूबसूरती 'सुपर नानी' में दोबारा देखने को मिलेंगी.'
फिल्म 'सुपर नानी' को डायरेक्टर इंद्र कुमार ने किया डायरेक्ट किया है.
27 साल बाद सलमान और रेखा एक साथ दिखेंगेअपने चार दशकों के लंबे करियर में रेखा ने इंडियन सिनेमा को बेहतरीन फिल्में दी हैं. 'घर', 'सिलसिला', 'उमराव जान', 'खूबसूरत' और 'इजाजत' सहित 150 से अधिक फिल्मों में रेखा अभिनय कर चुकी हैं.