scorecardresearch
 

जब संसद में हुआ सामना तो रेखा ने ऐसा क्या कहा कि जया चौंक गईं

जया बच्चन और रेखा जब-जब साथ आती हैं, तब-तब न्यूज बनती है. हाल ही में संसद में जब दोनों मिले तो रेखा ने जया बच्चन को कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे वो चौंक गईं.

Advertisement
X
जया बच्चन और रेखा
जया बच्चन और रेखा

Advertisement

जया बच्चन और रेखा जब-जब साथ आती हैं, तब-तब न्यूज बनती है. कभी दोनों को एक-दूसरे से हंसते हुए बात करते हुए देखा जाता है, तो कभी दोनों एक-दूसरे को इग्नोर भी कर देती हैं.

शनिवार को एक बार फिर मौका आया जब जया बच्चन और रेखा साथ-साथ आए.

मौका था उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डालने का. उस दिन लोक सभा और राज्य सभा के सदस्य संसद भवन में वोट देने के लिए आए थे.

अमर सिंह का दावा अलग रहते हैं अमिताभ-जया, क्या चुप्पी तोड़ेगी ये जोड़ी

दोनों की मुलाकात तब हुई जब रेखा और राजीव शुक्ला कुछ विधायकों के साथ अरुण जेटली के ऑफिस के पास लिफ्ट का इंतजार कर रहे थे. उसी लिफ्ट से रेखा नीचे आ रही थीं. जब लिफ्ट खुली, तो दोनों ने एक-दूसरे को अपने सामने पाया. इसके बाद रेखा ने जया को गले लगाया.

Advertisement

Indianexpress की खबर के मुताबिक, रेखा ने उस समय जया बच्चन के कान में कुछ ऐसा बोला, जिससे जया बच्चन एकदम चौंक गईं.

मिट गईं दूरियां! गर्मजोशी से मिलीं जया बच्चन और रेखा

राज्य सभा में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और रेखा की कम उपस्थिति की आलोचना होती है. लेकिन उप राष्ट्रपति के चुनाव को उन्होंने मिस नहीं किया. आपतो बता दें कि सचिन और रेखा दोनों साल 2012 से राज्य सभा के सदस्य हैं. सचिन की अटेंडेंस 7% है तो वहीं रेखा की अटेंडेंस 5% ही है.

 

Advertisement
Advertisement