scorecardresearch
 

रेखा ने बोला आलिया भट्ट की गली बॉय का 'गुलू गुलू' डायलॉग, वीडियो वायरल

वीडियो में पहले आलिया भट्ट अपनी फिल्म का डॉयलॉग बोलती हैं और इसके बाद रेखा उसी डायलॉग को अपने अंदाज में बोलकर दिखाती हैं.

Advertisement
X
रेखा और आलिया भट्ट
रेखा और आलिया भट्ट

Advertisement

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा जिस भी मंज पर होती हैं अपनी बातों और अदाओं से समा बांध देती हैं. द कपिल शर्मा शो पर उन्होंने अपनी गायकी और अभिनय से जहां जनता का दिल जीत लिया था वहीं इन दिनों उनका एक चुलबुला सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में रेखा आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म गली बॉय का एक डॉयलॉग बोलती नजर आ रही हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

वीडियो में पहले आलिया भट्ट अपनी फिल्म का डॉयलॉग बोलती हैं और इसके बाद रेखा उसी डायलॉग को अपने अंदाज में बोलकर दिखाती हैं. रेखा के ये डायलॉग बोलते ही पब्लिक बहुत जोर से उन्हें चीयर करती है. मालूम हो कि रणवीर-आलिया की फिल्म गली बॉय 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में एंट्री पाने में कामयाब रही है. फिल्म की कहानी मुंबई के एक रैपर की जिंदगी की वास्तविक कहानी पर आधारित है. रणवीर सिंह ने फिल्म में मुराद का किरदार किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

#rekha ji 😍😍Mere bf se gulugulu karegi toh dhoptungi na usko . . . . #deepveer #deepikapadukone #ranveersingh #deepika #ranveer #aliabhatt #ranbirkapoor #sunnyleone #akshaykumar #salmankhan #shahrukhkhan #katrinakaif #jacquilinefernandez #parineetichopra #kartikaaryan #saraalikhan #vickykaushal #sonamkapoor #hrithikroshan #tigershroff #shilpashetty #Anushkasharma #shraddhakapoor #color #iifa #iifa20

A post shared by deepikaranveerpadukone (@ranveer.deepikaa) on

कब रिलीज हुई थी फिल्म?

फिल्म में आलिया भट्ट ने सैफीना का रोल प्ले किया है. फिल्म के कुछ डायलॉग काफी फेमस हुए थे और हाल ही में आइफा अवॉर्ड्स के दौरान रेखा ने भी फिल्म का एक डायलॉग आलिया के बाद रिपीट किया. गली बॉय साल 2019 की कुछ सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था और इसमें म्यूजिक दिया था कार्श काले ने. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 238 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

रणवीर सिंह की अगली फिल्म?

रणवीर सिंह की पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार ब्लॉकबस्टर हिट रही हैं और अब वह जल्द ही फिल्म 83 से वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले विश्व कप के बारे में होगी और रणवीर फिल्म में कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement