रेखा जितना अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, उतना अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी फेमस हैं. अक्सर कांजीवरम साड़ियों में दिखने वाली रेखा हाल ही में साड़ी संग स्पोर्ट्स शूज पहने नजर आईं.
15 साल की उम्र में जबरदस्ती 5 मिनट तक स्मूच का शिकार हुई थीं रेखा
रेखा जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहीं थीं, तब उनकी यह तस्वीर ली गई. उन्होंने सनग्लासेज लगाए थे और हाथ में था छोटा सा चैनल बैग.
हमेशा ग्लैमरस अवतार में नजर आने वाली रेखा का यह एयरपोर्ट लुक काफी कैजुअल था. रेखा अपने ग्लैमरस लुक के साथ-साथ कैजुअल लुक से भी सबको दीवाना बना सकती हैं.
'सकारात्मकता से बनती है जिंदगी खूबसूरत'
एक एक्टर के लिए साड़ी के साथ स्पोर्ट्स शूज पहनना निश्चय ही साहस वाला कदम है. लेकिन रेखा ने अपने एटीट्यूड से बता दिया कि उन्हें किसी बात की फिक्र नहीं है और वो जो भी पहनेंगी, वो चर्चा का विषय जरूर बनेगा.