scorecardresearch
 

अमिताभ बच्चन की फोटो के साइड में खड़ी हुईं रेखा, हैरानी से बोलीं- यहां डेंजर जोन है

बता दें कि कैलेंडर लॉन्च के लिए रेखा ने व्हाइट कलर को चुना. वो व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने हैवी ईयररिंग्स और ब्लैक शेड्स कैरी किए थे.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और रेखा
अमिताभ बच्चन और रेखा

Advertisement

एक्ट्रेस रेखा के अमिताभ बच्चन संग रिश्ते चर्चा में रहे हैं. अमिताभ बच्चन रेखा के बारे में कुछ भी कहने से हमेशा बचते नजर आते हैं. वहीं रेखा कभी-कभी अपनी दिल की बात बोल देती हैं. अब रेखा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेखा अमिताभ बच्चन की फोटो के पास खड़ीं होती हैं. इस दौरान उन्होंने ऐसा कुछ कहा कि चर्चा में आ गया है.

रेखा ने क्या कहा?

दरअसल, रेखा सोमवार रात को मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च में पहुंचीं. यहां रेखा ने काफी एन्जॉय किया. डब्बू रतनानी की फैमिली संग रेखा की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. जिस दीवार पर डब्बू रतनानी के कैलेंडर की फोटोज लगी थी. रेखा ने वहां कई पोज दिए. पोज देते-देते वो अमिताभ बच्चन की तस्वीर के पास आकर खड़ी हो गई. जैसे ही वो वहां खड़ी हुईं तो उन्होंने हंसते हुए कहा- ये डेंजर जोन है.

Advertisement

View this post on Instagram

Just bcoz a relationship ends doesn’t mean 2 people stopped loving each other. They just stopped hurting each other. Just remembered Silsila, not their life.. 😉 #rekha #amitabhbachchan #rekhaji - - Song : Jab Koi Baat Singers : @atifaslam & Shirly Setia Music : DJ Chetan Lyric : Indeevar - - Song : Rang Barse Singers : @amitabhbachchan , Music : Shiv Hari Lyric : Harivansh Rai Bachchan #rekha #rekhaji #amitabhbachchan

A post shared by Bhanurekha Ganesan (@legendaryrekha) on

इसके बाद जब रेखा दूसरी जगह खड़ी होकर फोटोज के लिए पोज दे रही थीं. तो उन्होंने पीछे मुड़कर देखा और फिर बोली यहां ठीक है. रेखा का ये वीडियो चर्चा में बना हुआ है.

बिग बॉस 13 का ऑफर ठुकरा कर बेहद 2 में किया काम, क्या शिविन नारंग को है अफसोस?

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह में कैमियो रोल में दिखेंगे शाहरुख खान!

बता दें कि कैलेंडर लॉन्च के लिए रेखा ने व्हाइट कलर को चुना. वो व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने हैवी ईयररिंग्स और ब्लैक शेड्स कैरी किए थे. पूरे लुक में रेखा बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने मीडिल पार्टेड बन भी बनाया हुआ था.

Advertisement

बता दें कि डब्बू रतनानी के इस साल के कैलेंडर लॉन्च की सारी फोटोज सामने आ गई हैं. कियारा आडवाणी, भूमि पेडनेकर और सनी लियोनी ने न्यूड फोटोशूट कराया है.

Advertisement
Advertisement