scorecardresearch
 

रेखा देंगी शाहरूख खान को यह पुरस्कार

शाहरूख यश चोपड़ा द्वारा निर्देर्शित कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें प्रमुख फिल्में हैं- डर, दिल तो पागल है, वीर-जारा और जब तक है जान.

Advertisement
X
शाहरुख खान और रेखा
शाहरुख खान और रेखा

Advertisement

मशहूर फिल्म अभिनेत्री रेखा इस माह के अंत में एक समारोह के दौरान सुपरस्टार शाहरूख खान को चौथे यश चोपड़ा स्मृति पुरस्कार से नवाजेंगी.

समारोह के आयोजकों द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि रेखा महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव के साथ 25 फरवरी को स्टार अभिनेता को यह पुरस्कार देंगी. यह पुरस्कार बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज फिल्मकार की याद में शुरू किया गया है.

शाहरूख यश चोपड़ा द्वारा निर्देर्शित कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें प्रमुख फिल्में हैं- डर, दिल तो पागल है, वीर-जारा और जब तक है जान. दिग्गज निर्माता-निर्देशक की याद में यह पुरस्कार अभिनय, संगीत जैसे सिनेमा के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले कलाकारों को दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement