अगर जीआर8 मैगजीन में छपे एक वक्तव्य को सही माना जाए, तो कहा जा सकता है कि जो सिंदूर सदाबहार अभिनेत्री रेखा अपनी मांग में लगाती हैं, वो अमिताभ बच्चन के नाम का है. पुनीत इस्सर की पत्नी दीपाली ने मैगजीन को दिए साक्षात्कार में इस रहस्य से पर्दा उठाया है. सदाबहार अभिनेत्री का निजी जीवन रहस्यमयी आवरण में लिपटा हुआ है.
हालांकि इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी हमारे पास नहीं है. लेकिन इस कहानी में बहुत मसाला है. पुनीत इस्सर हाल ही में खत्म हुए शो बिग बॉस में देखे गए थे, जहां फिल्म प्रचार के सिलसिले में एक सप्ताहांत रेखा भी पहुंची.
यह स्पष्ट है कि बिग बॉस के घर में पुनीत इस्सर को रेखा ने इग्नोर किया और उनके प्रति अक्खड़ बनी रहीं. हालांकि हल्की सी बातचीत में रेखा ने पुनीत से कहा था, '.. और कितने गुनाह करेंगे आप'. रेखा के कमेंट के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कुली के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ हुए हादसे के लिए रेखा कहीं ना कहीं पुनीत इस्सर को दोषी मानती हैं.
एक टॉस्क के दौरान पुनीत इस्सर की पत्नी दीपाली भी बिग बॉस के घर पहुंची थी.