scorecardresearch
 

रिसेप्शन में बहन राधा संग पहुंचीं रेखा, एक्ट्रेस के लुक ने खींचा ध्यान

दिग्गज अदाकारा रेखा एक वेडिंग रिसेप्शन के लिए अपनी बहन राधा के साथ पहुंचीं. इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर किए जा रहे हैं.

Advertisement
X
रेखा और राधा
रेखा और राधा

Advertisement

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा का नाम ही उनकी पहचान के लिए काफी है. हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा जिस भी इवेंट में जाती हैं वहां का सारा अटेंशन अपने नाम कर लेती हैं. रेखा के लुक में ट्रेडिशनल आउटफिट और जूलरी हमेशा यूनीक होती है. हाल ही में रेखा एक वेडिंग रिसेप्शन में अपनी बहन राधा के साथ पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लाइक और शेयर किए जा रहे हैं.

रेखा इससे पहले भी कई बार अपनी बहन के साथ इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं. रेखा और उनकी बहन दोनों ही काफी खूबसूरत लग रही थीं. रेखा ने जहां रेड और गोल्डन कलर का आउटफिट और जूलरी पहनी हुई थी वहीं उनकी बहन राधा ने ग्रीन कलर का खूबसूरत आउटफिट कैरी किया था. राधा इस बार भी बालों में गजरा लगाए दिखीं और वह ज्यादातर वक्त अपनी बहन का हाथ थामे ही दिखाई दीं.

Advertisement

View this post on Instagram

#Rekhaji with her sisters #Rekha ji💖

A post shared by LegendaryRekhaji (@therekhafanclub) on

View this post on Instagram

#rekha with her sister and #urvashirautela at #rikunath daughter's wedding reception #bigfatindianwedding #desiwedding #desibride #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

आखिर क्यों फ्लॉप हुई सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल? ये हैं वजहें

मालूम हो कि दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा हाल ही में अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में पहुंची थीं. इस शादी में रेखा ने जहां सुनहरे रंग की साड़ी और गोल्डन जूलरी पहनी. वहीं राधा ग्रीन एंड गोल्डन आउटफिट में नजर आईं. रेखा ने अपने लुक को कॉम्प्लीमेंट करने के लिए वहां भी गजरा लगाया था. बता दें कि रेखा की एक सगी बहन और 5 सौतेली बहनें हैं. ये सभी बहनें अपने-अपने कार्य क्षेत्र में काफी कामयाब हैं.

पकड़ा गया 889 किलो गांजा, बॉलीवुड डायरेक्टर बोले- लीगल करो

ऐसी रही रेखा की जिंदगी

रेखा तमिल सुपरस्टार जेमिनी गणेशन और पुष्पावल्ली की बेटी हैं. रेखा का जब जन्म हुआ था तब उनकी मां की शादी नहीं हुई थी. रेखा की बहन कृष्णा एक आर्टिस्ट हैं और काफी पॉपुलर हैं. रेखा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे 90 के दशक की सुपरहिट एक्ट्रेस रही हैं साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी रेखा अक्सर सुर्खियों में बनी रहीं. उनके अमिताभ बच्चन के साथ रिश्ते अक्सर चर्चा में रहे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement