बजरंगी भाईजान में एक साथ काम करने वाली कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी टूटने की खबर सामने आ रही है. ये दोनो जोड़ी फिल्म ट्यूबलाइट में भी साथ थीं. इसी फिल्म से दोनो के रिश्तों में दरार पड़ने की खबर है.
सभी जानते हैं कि कबीर खान बॉलीवुड के सफल फिल्म निर्देशकों में गिने जाते हैं. उन्होंने सलमान खान के साथ मिलकर एक से एक बड़ी फिल्में बनाई हैं. बजरंगी भाईजान, एक था टाइगर, ट्यूबलाइट इनमे शुमार हैं. इससे अलग पर्सनल लाइफ में भी दोनो अच्छे दोस्त हैं. खबर है कि फिलहाल दोनो के संबंध ठीक नहीं चल रहे.
Box Office: 10 दिन बाद भी छाया है टाइगर, कमाई 250 करोड़ के पार
दोनो के बीच इस मनमुटाव की वजह फिल्म ट्यूबलाइट में हुए वैचारिक मतभेद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म को लेकर सलमान और कबीर के बीच मनमुटाव था. सलमान फिल्म में कुछ बदलाव चाहते थे, मगर कबीर ने इससे साफ इनकार कर दिया और अपने तरीके से फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला लिया. इसी को दोनों के बीच बिगड़ते रिश्ते का आधार बताया जा रहा है.
साथ ही खबर ये भी है कि उनके और आनंद एल राय के बीच अच्छा तालमेल बन रहा है. सुल्तान और टाइगर जिंदा है में दोनों पहले भी साथ काम कर चुके हैं. सूत्रों की माने तो आनंद एल राय सलमान के लिए बेहतर विकल्प बनकर उभरे हैं.
सलमान अब कबीर से दूरी बनाना चाह रहे हैं. हाल ही में कबीर खान ने अपनी अगली फिल्म की पेशकश भी सलामन को ही की पर सलमान ने फिल्म में काम करने को लेकर कोई खास रुचि नहीं दिखाई. ये फिल्म क्रिकेट पर बेस्ड थी. अब फिल्म में सलमान की जगह रणवीर ने ले ली है. इससे साफ पता चलता है कि सलमान कबीर को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं.
BO:'टाइगर जिंदा है' का बेहतरीन कलेक्शन, कमाई 280 करोड़
वहीं अली अब्बास के साथ सलमान एक फिल्म में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान अपने करियर का अब तक का सबसे चैलेंजिंग किरदार निभाने वाले हैं. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म में सलमान 18 साल से लेकर 70 साल तक के शख्स का किरदार निभाएंगे. फिल्म पर काम जोरों पे चल रहा है. खासकर फिल्म में सलमान के किरदार को मुकम्मल बनाने के लिए काफी मेहनत की जा रही है.