scorecardresearch
 

अनुष्का की वजह से आदित्य ने बदली 'दम लगा के हईशा' की रिलीज डेट

आदित्य चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म दम लगा के हईशा की रिलीज डेट बदल दी है. अब यह फिल्म 27 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
X
भूमि, अनुष्का
भूमि, अनुष्का

आदित्य चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म 'दम लगा के हईशा' की रिलीज डेट बदल दी है. अब यह फिल्म 27 फरवरी को रिलीज होगी. दरअसल 'दम लगा के हईशा' के डिस्ट्रीब्यूटर ने फिल्म को होली के दौरान रिलीज करने का सुझाव दिया था, जो कि फिल्म के लिए अच्छा समय था. लेकिन आदित्य चोपड़ा ने सहमति नहीं जताई और फिल्म को एक हफ्ते पहले रिलीज करने की तारीख तय कर ली. उन्होंने यह फैसला एक भावुक वजह से लिया है.

Advertisement

दरअसल अनुष्का शर्मा की फिल्म 'एनएच-10' भी 6 मार्च को रिलीज हो रही है, जो कि बतौर निर्माता उनकी पहली फिल्म होगी. इस वजह से भी आदित्य तारीख बदलना चाहते थे. अनुष्का को आदित्य ने एक ड्रीम लॉन्च दिया था 'रब ने बना दी जोड़ी' के साथ और अब 'दम लगा के हईशा' से भी वो एक और हीरोइन भूमि पेंडेकर को लॉन्च करने जा रहे हैं. वे नहीं चाहते थे कि उनके द्वारा लॉन्च की गई हीरोइनों की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर क्लेश हो. वे दोनों उनके लिए बेहद खास हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement