scorecardresearch
 

म्यूजिक कंपोजर अर्जुन का इंग्लिश रीमिक्स शीला की जवानी हिट

मुझे पता है कि तुम यह चाहते हो. हो, तुम शीला की जवानी चाहते हो... ये सरल हिंदी तर्जुमा है. एक नए पुराने गाने का. म्यूजिक डायरेक्टर अपने इंग्लिश रैप और नए स्टाइल के म्यूजिक के साथ मेल वॉइस में शीला की जवानी गाना लेकर आए हैं.

Advertisement
X
अर्जुन का नया गाना मचा रहा है धमाल
अर्जुन का नया गाना मचा रहा है धमाल

मुझे पता है कि तुम यह चाहते हो. हो, तुम शीला की जवानी चाहते हो... ये सरल हिंदी तर्जुमा है. एक नए पुराने गाने का. म्यूजिक डायरेक्टर अपने इंग्लिश रैप और नए स्टाइल के म्यूजिक के साथ मेल वॉइस में शीला की जवानी गाना लेकर आए हैं.

गाने के वीडियो को एक हिद में एक लाख के करीब हिट मिलने को हैं. वीडियो स्टोरी में अर्जुन एक कॉप के रोल में हैं, जबकि हसीना उनके शिकंजे में आई एक क्रिमिनल. जिसकी हर हरकत को अर्जुन कैमरे से देख रहे हैं.

Advertisement

गाने का शीर्षक है आई नो यू वॉन्ट इट, शीला की जवानी. असल में इसे गाया था सुनिधि चौहान ने. बीच में विशाल डडलानी के बोल थे. गाने के बोल विशाल के थे, जिसमें जाहिर है कि अब अर्जुन के बोल भी जुड़ गए हैं.

देखिए और सुनिए अर्जुन का नया गाना..


Advertisement
Advertisement