scorecardresearch
 

रेमो डिसूजा की पत्नी का शानदार ट्रांसफॉर्मेशन, 7 महीनों में हुईं फिट

लिजेल ने अपनी इस फिटनेस यात्रा को पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में शुरू किया था और उनकी हालिया तस्वीरों में वे शानदार ट्रांसफॉर्मेशन करने में कामयाब रही हैं.  

Advertisement
X
रेमो डिसूजा और लिजेल डिसूजा
रेमो डिसूजा और लिजेल डिसूजा

Advertisement

पिछले कुछ समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिटनेस को लेकर जागरूकता जबरदस्त स्तर पर आगे बढ़ी है. जहां सभी टॉप सितारे काफी फिट हैं वही कई डायरेक्टर्स, कोरियोग्राफर्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी अपनी फिटनेस पर ध्यान देने लगे हैं. हाल ही में मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल डिसूजा ने भी अपनी वेट लॉस यात्रा को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. लिजेल ने अपनी इस फिटनेस यात्रा को पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में शुरू किया था और उनकी हालिया तस्वीरों में वे शानदार ट्रांसफॉर्मेशन करने में कामयाब रही हैं.  

गौरतलब है कि रेमो ने अपनी और लिजेल की तस्वीर शेयर की थी और उनकी फिटनेस के लिए उन्हें कॉम्प्लीमेंट दिया था. उन्होंने इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए बताया कि लिजेल ने ये ट्रांसफॉर्मेशन 7 नवंबर 2018 से लेकर 3 जून 2019 में किया है. लिजेल और रेमो की मुलाकात एक डांस ग्रुप में हुई थी. दोनों इस ग्रुप का हिस्सा थे और बैकग्राउंड डांसर्स के तौर पर काम करते थे. दोनों ने इसके बाद लव मैरिज की थी. रेमो और लिजेल के दो बेटे हैं. सोशल मीडिया पर रेमो और लिजेल अक्सर पोस्ट करते रहते हैं. दोनों ने एक दूसरे के नाम के टैटूज़ भी बनवाए हैं. जहां रेमो ने ये टैटू अपनी पीठ पर बनवाया है वही उनकी पत्नी ने ये टैटू अपने हाथ पर बनवाया है.

Advertisement

View this post on Instagram

Now this is some dedication so proud of you @lizelleremodsouza you proved that impossible means I M POSSIBLE “. Keep inspiring me and keep loving me :) love. :)))) #transformatio #7 nov 18 to 3 jun 19. And special thanks to @_praveen_nair

A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza) on

वर्कफ्रंट की बात करें तो रेमो ने कुछ समय पहले सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 का निर्देशन किया था. इस फिल्म के सहारे बॉबी देओल ने अपना कमबैक किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. इसके अलावा वे अपनी डांस फिल्मों और डांस रियैल्टी शोज़ के चलते चर्चा में रहते हैं.

Advertisement
Advertisement