कोरोना वायरस के चलते पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में स्टार्स के सामने घर में रहने के अलावा कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है. स्टार्स घर में अपने बड़े-बड़े मौके सेलिब्रेट कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे के साथ भी हुआ है. आशुतोष-रेणुका अपनी 19वीं मैरिड एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं.
अब लॉकडाउन के चलते वह कोई पार्टी या जश्न तो नहीं मना सकते इसलिए दोनों ने अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के द्वारा सेलिब्रेशन का मन बनाया है. रेणुका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर दोनों की शादी की तस्वीर है जो काफी वायरल हो रही है.
रेणुका शहाणे ने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'तुम और मैं... क्या खूबसूरत दुनिया है... 19 साल पहले आज...' तस्वीर में दोनों के चेहरे देखने के बाद खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं-
View this post on Instagram
You and I....what a beautiful world....19 years ago today.... love eternal ❤❤❤ @ashutosh_ramnarayan
ईद के मौके पर लॉकडाउन में अमृता को बेस्टी करिश्मा से मिला खास तोहफा
ईद पर ट्विंकल खन्ना को आई नानी की याद, बोलीं- आज टेबल और दिल दोनों खाली
रेणका शहाणे इससे पहले भी अपनी कई अनदेखी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. रेणका कई हिट फिल्मों में नजर आई हैं. रेणुका ने फिल्म हम आपके हैं कौन में काम किया था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था और आजतक उनके इस रोल की तारीफ होती है.