scorecardresearch
 

सिंगर नैतिक को बिग बॉस से ऑफर, शुरू हुईं सीजन 12 की तैयारियां

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. मेकर्स की ओर से कंटेस्टेंट्स की कास्टिंग करने की खबरें हैं. सूत्रों के मुताबिक संगीतकार से एक्टर बनें नैतिक नागदा से सीजन 12 के लिए संपर्क किया गया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. मेकर्स की ओर से कंटेस्टेंट्स की कास्टिंग करने की खबरें हैं. सूत्रों के मुताबिक संगीतकार से एक्टर बनें नैतिक नागदा से सीजन 12 के लिए संपर्क किया गया है. अगला सीजन अक्टूबर 2018 में शुरू होने की संभावना है. 

नैतिक नागदा के पास बिग बॉस की ओर से शो में काम करने का ऑफर आया है. नैतिक के करीबी सोर्स से ये पता चला है कि उन्होंने अभी शो में काम करने को लेकर हामी नहीं भरी है. वो इस पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही फैसला ले सकते हैं.

कौन होगा बिग बॉस का अगला होस्ट? जानें अगले सीजन के बारे में

सिंगर से एक्टर बने नैतिक ने अपने बलबूते इंडस्ट्री में नाम कमाया है. नैतिक ने एमटीवी का रियलिटी शो 'एमटीवी रॉक ऑन' भी जीता है. वो कुछ समय से लाइमलाइट से बाहर चल रहे हैं. अब इस नए शो के साथ टीवी इंडस्ट्री में वापसी कर सकते हैं.

Advertisement

नैतिक से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि वे खुद देश के सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा बनना चाहते हैं और बिग बॉस का कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की तैयारी में हैं. खबरें ये भी हैं कि वे शो में बतौर कॉमन मैन एंट्री करेंगे और अपने स्ट्रगल के दिनों से दर्शकों को रूबरू कराएंगे.

होस्ट के नाम पर सस्पेंस बरकरार

हालांकि अभी बिग बॉस के अगले सीजन की तैयारियों की आधिकारिक डिटेल सामने नहीं आई है. नए सीजन के होस्ट के नाम पर भी संशय बना हुआ है. सलमान खान पिछले कई सीजन होस्ट करते आए हैं.

क्या 'सनकी' हैं आमिर खान? शेयर की अपने जीवन की सबसे बड़ी हिचकी

ये बनना चाहते हैं बिग बॉस-12 का हिस्सा

अगले सीजन में जाने के लिए कई सेलेब्रिटीज अपनी मंशा जता चुके हैं. 'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाबी यानी शुभांगी अत्रे ने बिग बॉस में आने की इच्छा जाहिर की थी, हो सकता है वे इस शो में कंटेस्टेंट बनकर आ जाएं. वहीं रोहित रॉय को चैनल लंबे समय से बिग बॉस में लाने की कोशिश कर रहा है, वो भी इस बार शो का हिस्सा हो सकते हैं.

इस बिग बॉस कंटेस्टेंट पर लगा फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग का आरोप

Advertisement

इस मर्तबा कॉमनर कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन जुलाई अगस्त तक शुरू होंगे. इसके लिए ऑफिशियल साइट पर जाकर अपनी प्रोफाइल बनानी होगी. बिग बॉस का अगला सीजन फिर कुछ नए रूल लेकर आएगा. पिछली बार इसे शो की विजेता भाबीजी घर पर हैं से मशहूर हुई शिल्पा शिंदे रही थीं. उनका टीवी की बहू हिना खान से कड़ा मुकाबला था.

Advertisement
Advertisement