scorecardresearch
 

रणवीर के साथ सैफ की बेटी सारा अली खान करेंगी डेब्यू ?

सारा अली खान ने बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट की है. इसके बाद से सुर्खियों का बाजार गर्म है.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अब बड़ी हो गई हैं और जल्द ही उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरें आ रही हैं.

सारा अक्सर बॉलीवुड इवेंट्स पर स्पॉट की जाती रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. लेकिन फिलहाल सारा अली खान एक वायरल फोटो के लेकर चर्चा में हैं. जी हां, सारा अली खान ने बॉलीवुड के बाजीराव यानी रणवीर सिंह के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट की है. इसके बाद से सुर्खियों का बाजार गर्म है. हालांकि, सारा और रणवीर की वह फोटो एक शादी में खींची गई है.

This picture literally made my day! 💖 what stunning pairing!!! #keshavreddy #ranveersingh #saraalikhan #keshvee

A photo posted by ۰ sara ali khan pataudi ۰ (@saraalikhanx) on

दरअसल सूत्रों की मानें तो सारा अली खान और रणवीर सिंह जोया अख्तर की अगली फिल्म 'गली बॉय' में एक साथ नजर आ सकते हैं. अब दर्शकों को इंतजार है इस नई जोड़ी के बड़े परदे पर एक साथ दिखने का.

Advertisement
Advertisement