रितिक रोशन की जिंदगी में पिछले काफी दिनों से काफी कुछ चल रहा है. एक तरफ उनकी एक्स लवर कंगना रनोट उन पर इलजामों की बारिश करती दिखीं. दूसरी तरफ उनकी एक्स वाइफ उन पर लगे हर इलजाम का बचाव करती नजर आईं. ये तो हुई उनकी पर्सनल लाइफ की बात. बात करें करियर की, तो एक चर्चा ये है कि सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार की बायोपिक में काम करने को लेकर उनकी हां और ना के बीच अब हां पक्की हो गई है. बताया जा रहा है कि इस बायोपिक में उनका आनंद कुमार का रोल करना पक्का हो गया है. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में यश राज बैनर तले बनने वाली एक फिल्म साइन की है.
ट्विटर पर भिड़े रितिक और टाइगर, फिर सामने आया ये सच
मगर कहानी सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती. रितिक ने हाल ही में किसी को बहुत बड़ा धोखा भी दिया है. अब आपके दिमाग में कंगना का ही नाम आएगा, मगर SpotboyE.com की मानें, तो ये कंगना नहीं, कोई और है.
दरअसल हाल ही में रितिक ने रोनी स्क्रूवाला और राकेश ओमप्रकाश मेहरा से किए गए अपने वादे को तोड़ दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म कबड्डी में काम करने की हामी भरी थी. मगर अब उन्होंने कह दिया है कि वह ये फिल्म नहीं कर पाएंगे.
रितिक पर फिर भड़कीं कंगना, बोलीं- पापा ने तुझे लॉन्च किया, मैं बोली तो टॉन्ट किया
अब आप सोचेंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? इसका जवाब है यश राज फिल्म्स के लिए. रितिक ने फरवरी-मार्च-अप्रैल 2018 की डेट्स आदित्य चोपड़ा को दे दी हैं. इन्हीं डेट्स पर कबड्डी की शूटिंग शुरू होनी थी. ऐसे में जब उन्हें मना करने का कोई और बहाना नहीं मिला, तो रितिक ने ये कह दिया कि उन्हें कबड्डी की स्क्रिप्ट कुछ खास पसंद नहीं आई है. अगर मेकर्स उन्हें इस फिल्म में चाहते हैं, तो उन्हें स्क्रिप्ट में बदलाव करने होंगे.
विदेश में किसी स्पेशल के साथ रितिक रोशन मना रहे हैं छुट्टियां!
पहले तो ये सुनना ही मेकर्स के लिए बड़ा झटका है. इस पर स्क्रिप्ट में बदलाव की बात!! अब ये तो आने वाला समय ही बताएगा कि कबड्डी कैसे और किसके साथ बनती है. वैसे रितिक का रिप्लेसमेंट ढूंढना स्क्रूवाला और मेहरा के लिए मुश्किल तो होगा ही.
Bring it on! Presenting @iHrithik & @iTIGERSHROFF in YRF's next film. Directed by Siddharth Anand. Releasing on 25th Jan’19 #HrithikVsTiger
— Yash Raj Films (@yrf) September 27, 2017
बता दें कि यश राज प्रोडक्शंस के साथ आने वाली रितिक की फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं. वैसे जब इंडस्ट्री के दो बेहतरीन डांसर एक फिल्म में होंगे, तो क्या धमाल होगा, ये देखना भी दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. इसके जनवरी 2019 में रिलीज होने की संभावना है. फिल्म को लेकर टाइगर ने ट्वीट भी किया है.