scorecardresearch
 

क्यों टूटा जाह्नवी कपूर-ईशान का रिश्ता, क्या करियर बना है वजह

ईशान और जाहन्वी की बॉन्डिंग को देखते हुए ये अटकले भी थीं कि दोनों एक दूसरे के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में हैं. हालांकि ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही है.

Advertisement
X
ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर
ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर

Advertisement

ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की दोस्ती के चर्चे अक्सर होते आए हैं. दोनों कलाकारों ने माना है कि ये दोनों खास फ्रेंडशिप शेयर करते हैं और एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल हैं. जाह्नवी ने ईशान के साथ ही अपनी डेब्यू फिल्म धड़क में काम किया था. खबरें तो ये भी थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर ईशान और जाहन्वी साथ भी नजर आए थे.

इस शो पर ईशान ने जाह्नवी से माफी भी मांगी थी. दरअसल अर्जुन कपूर ने ईशान और जाहन्वी के रिलेशनशिप पर कमेंट किया था. उनके इस कमेंट पर शाहिद कपूर ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. इसी बात के लिए ईशान ने जाह्नवी से माफी मांगी थी. कई रिपोर्ट्स ऐसी थीं जिनमें कहा गया था कि दोनों एक दूसरे के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में हैं. हालांकि ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, जाह्नवी और ईशान के रास्ते अलग-अलग हो चुके हैं. माना जा रहा है कि इस मामले में जाहन्वी ने पहल की है.

Advertisement

View this post on Instagram

Had a super amazing time walking with @vickykaushal09 for the TRENDS show @reliancetrends wearing @rahulmishra_7 🙌🏼 #getthemtalking #reliancetrends

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

डेक्कन क्रॉनिकल के साथ बातचीत में एक सोर्स ने बताया कि ये दो महत्वाकांक्षी लोग हैं जिन्हें प्यार के बजाए अपने करियर पर फोकस करना चाहिए. बस इतनी सी बात है. ईशान जाह्नवी को कुछ ज्यादा ही अटेंशन दे रहे थे. दोनों जब अपनी फिल्म धड़क को प्रमोट कर रहे थे, तब तक तो ठीक था. लेकिन जब वे अपनी फिल्म गोस्ट स्टोरीज प्रमोट कर रही थीं तो कई बार ईशान वेन्यू पर पहुंच जाते थे जिससे जाह्नवी को काफी एंबैरेसिंग महसूस होता था.

View this post on Instagram

With @janhvikapoor ❤️✨ • • • #ishaankhatter#janhvikapoor#dhadak#beyondtheclouds#takht#janvhi#ishaan#bollywood#shashankkhaitan#dhadak2018#shahidkapoor#vaarare#zingaat#pehlibaar#majidmajidi

A post shared by Ishaan Khatter✨ (@ishaan95) on

बता दें कि जाह्नवी पिछले दिनों आंध्रप्रदेश के तिरुपति में एक धार्मिक ट्रिप के लिए पहुंची थीं. उन्होंने अपनी इस ट्रिप से इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी अपनी फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे पंकज त्रिपाठी के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा उनके पास फिल्म रूहीआफ्जा भी है. इस फिल्म में वे  राजकुमार राव के साथ काम कर रही हैं. वही ईशान खट्टर अपनी फिल्म खाली पीली को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. ईशान इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ काम कर रहे हैं.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement