ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की दोस्ती के चर्चे अक्सर होते आए हैं. दोनों कलाकारों ने माना है कि ये दोनों खास फ्रेंडशिप शेयर करते हैं और एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल हैं. जाह्नवी ने ईशान के साथ ही अपनी डेब्यू फिल्म धड़क में काम किया था. खबरें तो ये भी थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. करण जौहर के शो कॉफी विद करण पर ईशान और जाहन्वी साथ भी नजर आए थे.
इस शो पर ईशान ने जाह्नवी से माफी भी मांगी थी. दरअसल अर्जुन कपूर ने ईशान और जाहन्वी के रिलेशनशिप पर कमेंट किया था. उनके इस कमेंट पर शाहिद कपूर ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. इसी बात के लिए ईशान ने जाह्नवी से माफी मांगी थी. कई रिपोर्ट्स ऐसी थीं जिनमें कहा गया था कि दोनों एक दूसरे के साथ सीक्रेट रिलेशनशिप में हैं. हालांकि ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, जाह्नवी और ईशान के रास्ते अलग-अलग हो चुके हैं. माना जा रहा है कि इस मामले में जाहन्वी ने पहल की है.
View this post on Instagram
डेक्कन क्रॉनिकल के साथ बातचीत में एक सोर्स ने बताया कि ये दो महत्वाकांक्षी लोग हैं जिन्हें प्यार के बजाए अपने करियर पर फोकस करना चाहिए. बस इतनी सी बात है. ईशान जाह्नवी को कुछ ज्यादा ही अटेंशन दे रहे थे. दोनों जब अपनी फिल्म धड़क को प्रमोट कर रहे थे, तब तक तो ठीक था. लेकिन जब वे अपनी फिल्म गोस्ट स्टोरीज प्रमोट कर रही थीं तो कई बार ईशान वेन्यू पर पहुंच जाते थे जिससे जाह्नवी को काफी एंबैरेसिंग महसूस होता था.
View this post on Instagram
बता दें कि जाह्नवी पिछले दिनों आंध्रप्रदेश के तिरुपति में एक धार्मिक ट्रिप के लिए पहुंची थीं. उन्होंने अपनी इस ट्रिप से इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की थीं. वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी अपनी फिल्म गुंजन सक्सेना को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे पंकज त्रिपाठी के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा उनके पास फिल्म रूहीआफ्जा भी है. इस फिल्म में वे राजकुमार राव के साथ काम कर रही हैं. वही ईशान खट्टर अपनी फिल्म खाली पीली को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. ईशान इस फिल्म में अनन्या पांडे के साथ काम कर रहे हैं.