scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड हस्तियों ने दी फैन्‍स को बधाई

बॉलीवुड हस्तियों ने सोमवार को 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड देखने से जुड़ी अपनी यादों को न केवल याद किया, बल्कि देश के कल्‍चर के प्रति गर्व भी जताया.

Advertisement
X
Shahrukh khan
Shahrukh khan

बॉलीवुड हस्तियों ने सोमवार को 66वें गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड देखने से जुड़ी अपनी यादों को न केवल याद किया, बल्कि देश के कल्‍चर के प्रति गर्व भी जताया. उन्होंने इस खास दिन पर ट्विटर पर शुभकामनाएं देकर देश और दुनिया में एकता और अमन बने रहने की कामना की. बॉलीवुड स्‍टार्स ने कुछ इस अंदाज में शेयर किया अपना एक्‍सपीरियंस:

Advertisement

शाहरुख खान: टेलीविजन पर परेड देखना याद है. गर्व होता है. अपने परिवार की कमी खल रही है और याद आ रहा है कि हम कैसे फ्रीडम फाइर्ट्स सेक्शन से परेड देखने गए थे.

लारा दत्ता: हमारे गणतंत्र दिवस की परेड देखकर हमेशा ही बेहद गर्व होता है.

मधुर भंडारकर: गणतंत्र दिवस की बधाई. भारतीय होने पर गर्व है. जय हिंद. वंदे मातरम.

फरहान अख्तर: न्याय, स्वतंत्रता, समानता व बधाईचारा..गणतंत्र दिवस की बधाई.

श्रीदेवी: आप सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई. सभी भारतीयों के लिए गर्व और सम्मान का दिन.

टिस्का चोपड़ा: गणतंत्र दिवस मुबारक हो. आशा करती हूं कि हर कोई टेलीविजन पर चाय की प्याली के साथ परेड देख रहा है.

सोनाक्षी सिन्हा: गणतंत्र दिवस की बधाई. आई लव माय इंडिया. जय हिंद.

अर्जुन रामपाल: गणतंत्र दिवस मुबारक हो.

Advertisement

नरगिस फाखरी:  गणतंत्र दिवस की परेड की देखकर मजा आ रहा है. यह बहुत खूबसूरत है.

कुणाल कोहली: मैंने जब कभी गणतंत्र दिवस की परेड देखी है मुझे गर्व महसूस हुआ.

प्रीति जिंटा: मेरे सभी भारतीय दोस्तों को गणतंत्र दिवस मुबारक हो.

शबाना आजमी: मेरे बचपन की खुशहाल यादों में से एक है, गणतंत्र दिवस पर रेड फ्लैग हॉल निवासियों के साथ एक ट्रक में बैठकर चौपाटी पर लाइटें देखने जाना.

मल्लिका शेरावत: गणतंत्र दिवस की बधाई हो. टेलीविजन पर परेड देख रही हूं. अच्छी लग रही है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement