नेशनल लॉकडाउन के कारण नए शोज की शूटिंग बंद है. ऐसे में टीवी पर इन दिनों पुराने शोज का प्रसारण हो रहा है. लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही दूरदर्शन पर रामानंद सागर का शो रामायण शुरू हो गया था. इस शो ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरीं और विश्व रिकॉर्ड तक बना दिया. रामायण के बाद उत्तर रामायण शुरू हुई और अब दूरदर्शन पर श्रीकृष्णा का री-टेलीकास्ट हो रहा है.
इस सीरियल में कई किरदार दर्शकों को देखने को मिल रहे हैं जिनमें राधा का किरदार काफी महत्वपूर्ण है. इस किरदार को रेशमा मोदी ने निभाया था. रेश्मा एक कैरेक्टर एक्टर के तौर पर अपने आपको स्थापित करने में सफल रहीं और उन्होंने इसके बाद बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया.
Down Memory Lane-
With Mr. Sarvadaman D. Banerjee, Ms. Reshma Modi and Geeta Rupani. pic.twitter.com/E78kc5jbGa
— Nanik Rupani (@nanikrupani) March 17, 2017Advertisement
रेशमा मोदी ने दीया मिर्जा, सैफ अली खान और आर माधवन की बेहद चर्चित फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' में काम किया है. ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी. इसके अलावा वे फिल्म साढ़े सात फेरे में भी नजर आई थीं. साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म मोर देन ए वेडिंग में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
कई चैनलों पर आया था श्रीकृष्णा सीरियल
शो श्रीकृष्णा की बात करें तो ये शो 1993 में रिलीज हुआ था. साल 1993 में ये डीडी मेट्रो, 1996 में दूरदर्शन और साल 1999 में जी टीवी पर इस शो का प्रसारण हो चुका है. 90 के दशक में यह सबसे लोकप्रिय शोज में शुमार किया जाता था. इस शो में सर्वदमन डी बनर्जी ने कृष्णा का रोल निभाया वही स्वप्निल जोशी ने युवा कृष्णा का किरदार निभाया था.