सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान ने हाल ही में बताया था कि कैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में उनके खिलाफ गैंग काम कर रहा है, जिसकी वजह से उन्हें काम मिलने में दिक्कत होती है. अब साउंड डिजाइनर और एडिटर रेसूल पूकुट्टी ने खुलासा किया है कि जब उन्हें ऑस्कर मिला तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने उनके साथ कैसा बर्ताव किया था. रेसूल को फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए मस्त साउंड मिक्सिंग का अकैडमी अवॉर्ड मिला था. डायरेक्टर डैनी बॉयल की फिल्म के लिए मिले अवॉर्ड को रसूल ने रिचर्ड प्रिक और इयान टैप के साथ शेयर किया था.
ए आर रहमान के गैंग वाली बात का खुलासा करने के बाद शेखर कपूर ने उनपर लिखी खबर को पोस्ट कर अपने विचार लिखे थे. डायरेक्टर शेखर कपूर ने लिखा- तुम्हें अपनी प्रॉब्लम पता है ए आर रहमान? तुमने ऑस्कर जीत लिया. बॉलीवुड में इसे मौत को गले लगाना कहते हैं. इसका मतलब है कि तुम्हारे पास इतना टैलेंट है कि बॉलीवुड उसे संभाल नहीं सकता...
रेसूल पूकुट्टी ने किया खुलासा, बताई अपनी आपबीती
शेखर कपूर की इस बात का जवाब देते हुए रेसूल पूकुट्टी ने अपनी आपबीती के बारे में बताया. उन्होंने लिखा- प्रिय शेखकर कपूर, मुझसे इस बारे में पूछिए, मैं तो ब्रेकडाउन की कगार पर था मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कोई काम नहीं दे रहा था और रीजनल सिनेमा ने मुझे ऑस्कर जीतने के बाद पकड़े रखा. बहुत से प्रोडक्शन हाउस हैं, जिन्होंने मुझे कहा कि उन्हें मेरी जरूरत नहीं है. लेकिन मैं फिर भी अपनी इंडस्ट्री से प्यार करता हूं.
All my post r not seen in my timeline, posting it here again so that it’s not wrongly interpreted.Oscar curse is over, We moved on.I’m also not liking the direction in which the whole nepotism discussion is going. So peace! I’m not blaming anybody fr nt taking me in their films🙏 pic.twitter.com/ldpzSNUlsP
— resul pookutty (@resulp) July 27, 2020
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रेसूल ने लिखा- क्योंकि इससे मुझे पता चला कि यहां मुठ्ठीभर लोग अभी भी हैं जो मुझपर विश्वास करते हैं..और आजतक करते हैं. मैं बड़े आराम से हॉलीवुड जा सकता था लेकिन मैं नहीं गया और मैं नहीं जाऊंगा...भारत में किए मेरे काम ने मुझे ऑस्कर जिताया, मैंने #MPSE के लिए 6 बार नॉमिनेट हुआ और जीता भी...वो सब उस काम के लिए था जो मैंने यहां किया.. आपको बहुत से लोग मिलेंगे जो आपको नीचे गिराना चाहते हैं. लेकिन मेरे पास मेरे लोग हैं, जिनपर मैं भरोसा करता हूं.
तापसी का कंगना पर पलटवार, पुराना इंटरव्यू ट्वीट करके बताया सच
रेसूल पूकुट्टी ने ऑस्कर के श्राप के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा- और बहुत समय बाद मैंने अपने अकैडमी के दोस्तों और सदस्यों से इस बारे में बात की और उन्होंने मुझे ऑस्कर के श्राप के बारे में बताया. ये सभी के साथ होता है. मुझे उस फेज से गुजरने में मजा आया, जब आप दुनिया में अपने आप को सबसे आगे महसूस करते हो और फिर जब आपको पता चलता है कि लोग आपको रिजेक्ट कर देंगे, यही आपके लिए सबसे बड़ा रियलिटी चेक होता है.
अदनान सामी का खुलासा, फ्री में परफॉर्म करने के बदले मिला था अवॉर्ड खरीदने का ऑफर
अपनी बात को खत्म करते हुए रेसूल पूकुट्टी ने लिखा- मेरी टाइमलाइन पर मेरे ट्वीट नहीं दिख रहे हैं तो मैं उन्हें यहां पोस्ट कर रहा हूं, ताकि उन्हें कोई गलत ना समझ ले. ऑस्कर का श्राप खत्म हो चुका है, हम आगे बढ़ चुके हैं. नेपोटिज्म की बहस जिस दिशा में जा रही है, ये बात भी मुझे पसंद नहीं आ रही है. शांति रखें. मैं किसी पर मुझे संरक्षण ना देने के लिए इल्जाम नहीं लगा रहा हूं.