एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की अगली फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म की शूटिंग के सेट से फिल्म में ऐश्वर्या राय का लुक सामने आया है.
फिल्म में ऐश्वर्या राय सरबजीत की बहन 'दलबीर कौर' का किरदार निभा रही हैं जिसने अपने भाई की रिहाई के लिए मुहीम छेड़ी थी. सेट से लीक हुई इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय आंखों पर चश्मा लगाए और पैरों में चप्पल पहने हुए बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. फिल्म में एश्वर्या के इस नॉन ग्लैमर्स लुक पर उनके मेकअप आर्टिस्ट का कहना है कि उन्हें ऐश्वर्या के इस किरदार के मेकअप के लिए खूब रिसर्च करना पड़ा क्योंकि इस लुक में ऐश्वर्या को बिलकुल सिंपल और कम मेकअप के साथ नजर आना है.
फिल्म में ऐश्वर्या राय रणदीप हुड्डा संग नजर आएंगी. फिल्म 'सरबजीत' एक ऐसे भारतीय की कहानी है जिसे साल 1991 में पाकिस्तान की कोर्ट ने आतंकवाद और घुसपैठ करने के जुर्म में मौत की सजा दी थी, उसके बाद उनकी बहन दलबीर कौर ने ही सरबजीत को वापस लाने की मुहीम शुरू की थी. लेकिन इसी भारत वापिस लौटने से पहले ही सरबजीत के ऊपर पाकिस्तान की जेल में अटैक हुआ जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. इस फिल्म को ओमंग कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं.