फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' में अनुष्का शर्मा का लुक लीक हो गया है. फिल्म में रोजी बनी अनुष्का की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. अनुष्का के साथ ही रणबीर कपूर और रवीना की तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.
अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म में अनुष्का एक नाइट क्लब सिंगर की भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म में सपनों का शहर बॉम्बे के साथ, महत्वकांक्षाएं, मोहब्बत, संगीत और कई अन्य रंग नजर आएंगे. फिल्म में रणबीर कपूर जॉनी बलराज की भूमिका निभाएंगे, जो कि एक स्ट्रीट फाइटर होता है और बाद में एक टायकून बन जाता है.
फिल्म में रणबीर का लुक भी इंटरनेट पर वायरल हो गया.
पहली बार रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म का नाम एक काल्पनिक नाइट क्लब 'बॉम्बे वेल्वेट' के पर रखा गया है, जहां रोजी यानी अनुष्का शर्मा काम करती है.
फिल्म में रवीना टंडन भी नजर आएंगी. रवीना की जो तस्वीर सामने आ रही हैं, उसे उनका अंदाज बहुत नजाकत भरा है.
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अनुष्का ने ट्वीट करके फैन्स को इसकी जानकारी दी.
Wrapped #BombayVelvet last night. Highly emotional moment saying bye to the best crew and cast. This is a very special film for me ...
— ANUSHKA SHARMA (@AnushkaSharma) April 8, 2014
'बॉम्बे वेल्वेट' दिसंबर में 25 दिसंबर, क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. उसी दौरान आमिर की फिल्म 'पीके' भी आएगी.
Wrapped #BombayVelvet last night. Highly emotional moment saying bye to the best crew and cast. This is a very special film for me ...
— ANUSHKA SHARMA (@AnushkaSharma) April 8, 2014
हाल ही में 'बॉम्बे वेल्वेट' की टीम ने श्रीलंका में शूटिंग पूरी की है. अनुष्का ने फैन्स के लिए सेट से तस्वीरें भी पोस्ट की.
Big thank you for the lovely send off ... Feel truly blessed .. :) pic.twitter.com/Bf7t1cGx4z
— ANUSHKA SHARMA (@AnushkaSharma) April 8, 2014
श्रीलंका में शूटिंग के आखिरी दिन टीम ने अनुष्का के लिए केक भी मंगवाया और अनुष्का ने ये छोटा सा सेलिब्रेशन अपने फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर किया.