scorecardresearch
 

फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेल्‍वेट' में अनुष्‍का का लुक Leak, रणबीर, रवीना की तस्‍वीरें भी हुई वायरल

फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेल्‍वेट' में अनुष्‍का शर्मा का लुक लीक हो गया है. फिल्‍म में रोजी बनी अनुष्‍का की तस्‍वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं.

Advertisement
X

फिल्‍म 'बॉम्‍बे वेल्‍वेट' में अनुष्‍का शर्मा का लुक लीक हो गया है. फिल्‍म में रोजी बनी अनुष्‍का की तस्‍वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं. अनुष्‍का के साथ ही रणबीर कपूर और रवीना की तस्‍वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement

 अनुराग कश्‍यप द्वारा निर्देशित फिल्‍म में अनुष्‍का एक नाइट क्‍लब सिंगर की भूमिका में नजर आएंगी.

फिल्‍म में सपनों का शहर बॉम्‍बे के साथ, महत्‍वकांक्षाएं, मोहब्‍बत, संगीत और कई अन्‍य रंग नजर आएंगे. फिल्‍म में रणबीर कपूर जॉनी बलराज की भूमिका निभाएंगे, जो कि एक स्‍ट्रीट फाइटर होता है और बाद में एक टायकून बन जाता है.

 फिल्‍म में रणबीर का लुक भी इंटरनेट पर वायरल हो गया.

पहली बार रणबीर कपूर और अनुष्‍का शर्मा बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्‍म का नाम एक काल्‍पनिक नाइट क्‍लब 'बॉम्‍बे वेल्‍वेट' के पर रखा गया है, जहां रोजी यानी अनुष्‍का शर्मा काम करती है.

 फिल्‍म में रवीना टंडन भी नजर आएंगी. रवीना की जो तस्‍वीर सामने आ रही हैं, उसे उनका अंदाज बहुत नजाकत भरा है.

 फिल्‍म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अनुष्‍का ने ट्वीट करके फैन्‍स को इसकी जानकारी दी.

Advertisement

 

'बॉम्‍बे वेल्‍वेट' दिसंबर में 25 दिसंबर, क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. उसी दौरान आमिर की फिल्‍म 'पीके' भी आएगी.

 

हाल ही में 'बॉम्‍बे वेल्‍वेट' की टीम ने श्रीलंका में शूटिंग पूरी की है. अनुष्‍का ने फैन्‍स के लिए सेट से तस्‍वीरें भी पोस्‍ट की.

 

श्रीलंका में शूटिंग के आखिरी दिन टीम ने अनुष्‍का के लिए केक भी मंगवाया और अनुष्‍का ने ये छोटा सा सेलि‍ब्रेशन अपने फैन्‍स के साथ ट्विटर पर शेयर किया.

Advertisement
Advertisement