क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी को लेकर इंडस्ट्री में खूब हलचल है. हाल ही में मीडिया में युवराज सिंह की मॉडल हेजल कीच संग शादी को लेकर खबरें आईं थी. खबरों के मुताबिक दोनों एक दूसरे को काभी समय से डेट भी कर रहे हैं. और इसके अलावा दोनों हाल ही में क्रिकेटर हरभजन सिंह की शादी के समारोह में भी पहुंचे थे.
इसके अलाव इस जोड़ी के बारे में अब ताजा अपडेट यह है कि इस महीने युवराज सिंह और हेजल की रोका सेरेमनी हो सकती है. मुंबई मिरर में छपी खबर के मुताबिक, यह जोड़ी जल्द शादी के बंधन में बंधेगी.
युवराज ने भी अपनी शादी को लेकर चल रही अटकलों पर एक मजेदार ट्वीट किया है.
So now my dear media has decided the
venue and month of my marriage can u also tell me the dates so I can get ready well in time ! 😄
— yuvraj singh
(@YUVSTRONG12) November 4, 2015