scorecardresearch
 

पूजा भट्ट की फिल्म 'कैबरे' में ऐसी नजर आएंगी ऋचा चड्ढा

पूजा भट्ट की फिल्म 'कैबरे' का लुक सामने आया है. पूजा भट्ट की इस फिल्म में ऋचा चड्ढा एक अहम रोल कर रही हैं. ऋचा की फिल्म 'मसान' को हाल ही में हुए कान फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया.

Advertisement
X
richa chaddha
richa chaddha

पूजा भट्ट की फिल्म 'कैबरे' का लुक सामने आया है. पूजा भट्ट की इस फिल्म में ऋचा चड्ढा एक अहम रोल कर रही हैं. ऋचा की फिल्म 'मसान' को हाल ही में हुए कान फिल्म फेस्टिवल में काफी सराहा गया.

Advertisement

मुंबई वापस आने के बाद ऋचा सीधे जयपुर चली गयी जहां पूजा के फिल्म की शूटिंग होनी थी. जयपुर में पूजा भट्ट के डायरेक्शन में फिल्म 'कैबरे ' की शूटिंग शुरू कर दी गयी है. फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फिल्म की कुछ पिक्चर्स पोस्ट की गई हैं.

फिल्म 'कैबरे' में ऋचा चड्ढा के अपोजिट गुलशन देवैया हैं जिनकी पिछली फिल्म 'हंटर ' ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.

 

Advertisement
Advertisement