scorecardresearch
 

'हैदर' का फर्स्‍ट लुक जारी, देखें देसी हेमलेट शाहिद का लुक

आखिरकार इंतजार की घड़ी खत्‍म हुई. विशाल भारद्वाज और डिज्नी यूटीवी की फिल्म 'हैदर' में शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहिद देसी हेमलेट के किरदार में हैं.

Advertisement
X
फिल्‍म में शाहिद कपूर देसी हेमलेट के किरदार में हैं
फिल्‍म में शाहिद कपूर देसी हेमलेट के किरदार में हैं

शाहिद कपूर के फैंस के लिए एक अच्‍छी खबर है. विशाल भारद्वाज और डिज्नी यूटीवी की फिल्म 'हैदर' में शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहिद देसी हेमलेट के किरदार में हैं. 'कमीने' जैसी हिट फिल्म देने के बाद विशाल, यूटीवी और शाहिद की यह तिकड़ी एक बार फिर कुछ अलग लेकर आ रही है. यह फिल्‍म 12 सितंबर को रिलीज होगी.

Advertisement

इन दिनों फिल्म को कश्मीर में शूट किया जा रहा है. फिल्म में शाहिद के साथ तब्बू, श्रद्धा कपूर और केके मेनन लीड रोल में हैं. वहीं, फिल्‍म में अपने लुक के बारे में शाहिद कहते हैं, 'मेरा फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट में पूरा भरोसा है और मैंने अपने कैरेक्टर और लुक को लेकर पूरी तरह से विशाल सर के सामने सरेंडर कर दिया.'

डिज्नी यूटीवी के क्रिएटिव डायरेक्टर अमर बुटाला कहते हैं, 'शेक्सपीयर के इस देसी संस्करण को कश्मीर में आतंकवाद की पृष्ठभूमि में रचा गया है. फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मेंसेस और म्‍यूजिक है.'

Advertisement
Advertisement