scorecardresearch
 

इजाबेली लेइट के साथ बांद्रा में डिनर करने पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म हंसी तो फंसी और स्टूडेंट ऑफ द ईयर के जरिए बॉलीवुड में शानदार आगाज करने वाले सिद्दार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी मिस्ट्री गर्ल को लेकर चर्चा में हैं.

Advertisement
X
सिद्धार्थ और इजाबेली लेइट
सिद्धार्थ और इजाबेली लेइट

फिल्म 'हंसी तो फंसी' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के जरिए बॉलीवुड में शानदार आगाज करने वाले सिद्दार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी मिस्ट्री गर्ल को लेकर चर्चा में हैं. आखिरकार बांद्रा के नीडो रेस्टोरेंट के बाहर इस मिस्ट्री गर्ल के चेहरे से पर्दा हट ही गया.

Advertisement

बुधवार लेट नाइट सिद्धार्थ और उनके साथ इजाबेली लेइट नीडो रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे. इजाबेली अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहती थीं और इसके लिए उन्होंने सारी ट्रिक्स भी अपना ली. जब फोटोग्राफर्स इन दोनों की फोटो क्लिक करने पहुंचे तो इजाबेली कभी अपने बालों के जरिए तो कभी चेहरे पर हाथ रखकर फोटो क्लिक करवाने से बचती नजर आईं.

इतना ही नहीं रेस्टोरेंट से निकलने के बाद कार में बैठते ही इजाबेली अपने दोनों हाथों से चेहरा कवर करती दिखीं. हालांकि उनके साथ सिद्धार्थ काफी कूल नजर आए.

फोटो क्लिक करने को लेकर सिद्धार्थ बिल्कुल नॉन-रिऐक्टिव नजर आए. जैसे ही सिद्धार्थ को पता चला कि रेस्टोरेंट के बाहर फोटोग्राफरों का जमावड़ा है उन्होंने अपनी गाड़ी बुलवाई और इजाबेली के साथ वहां से निकल गए.

फोटोग्राफरों से फोटो नहीं क्लिक करने की रिक्वेस्ट करने की बजाय सिद्धार्थ ने अपनी फ्रेंड को कार तक पहुंचाने में उनकी मदद की और जल्द से जल्द वहां से निकल गए. 'Sixteen' एक्ट्रेस इजाबेली लैक्मे के विज्ञापन में भी आ चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement