कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स को उनके जल्द टेलिकास्ट होने जा रहे नए शो का बेसब्री से इंतजार है. 23 अप्रैल को 'द कपिल शर्मा' नाम से कपिल का शो प्रसारित होगा.
कपिल शर्मा ने ट्विटर पर इस शो के सेट की तस्वीर को पोस्ट कर अपने फैन्स से पूछा कि उन्हें यह सेट कैसा लगा?
How's new set ? "TkSS23rdaprilonsony". Love u all :)) pic.twitter.com/Wl7X7ln5LY
— KAPIL (@KapilSharmaK9) March 29, 2016
सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले इस शो का पहला प्रोमो भी जल्द ही जारी किया जाएगा. इस प्रोमो में कपिल शर्मा सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे. प्रोमो रिलीज होने से पहले कपिल ने शाहरुख संग यह तस्वीर भी ट्वीट की है.
Something big coming up! @iamsrk with @KapilSharmaK9... Can you guess what it is?#TheKapilSharmaShow pic.twitter.com/dsKeD3roaR
— Sony TV (@SonyTV) March 29, 2016
इस शो को लेकर फैन्स ना सिर्फ कपिल को देखने के लिए उतावले हैं बल्कि कपिल के पिछले शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के कलाकार गुत्थी, पलक, दादी और बाकी कलाकरों को भी छोटे पर्दे पर देखने का इंतजार हो रहा है. चर्चा है कि इस बार यह किरदार नए शो में एक नए अंदाज में नजर आने वाले हैं. क्योंकि हाल ही लखनऊ में इस शो के प्रमोशन के दौरान अली असगर साड़ी पहने हुए नजर आए थे, तो इस बार दादी और बाकी कलाकार किस अंदाज में नजर आएंगे इसका पता 23 अप्रैल को ही चलेगा.