scorecardresearch
 

'रिवॉल्वर रानी' में है सड़कछाप नॉवेल का फ्लेवर: कंगना रनोट

'रिवॉल्वर रानी' दबंग है, सनकी है, जंगली है. वह मुंह से कम और गोलियों से ज्यादा बातें करती है. फिल्म में 'लिप किस' है, मेटल कॉस्ट्यूम है, बोल्डनेस है. कुल मिलाकर, फिल्म 'क्वीन' में सीधी-सादी लड़की का रोल करने के बाद कंगना रनोट बिल्कुल अलग अवतार में लौट आई हैं. फिल्म की रिलीज में बस तीन हफ्ते बचे हैं लेकिन कंगना को फिल्म की कहानी और अपने रोल पर इतना यकीन है कि उन्हें नहीं लगता कि फिल्म को भारी प्रमोशन की जरूरत है.

Advertisement
X
फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में कंगना रनोट
फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में कंगना रनोट

'रिवॉल्वर रानी' दबंग है, सनकी है, जंगली है. वह मुंह से कम और गोलियों से ज्यादा बातें करती है. फिल्म में 'लिप किस' है, मेटल कॉस्ट्यूम है, बोल्डनेस है. कुल मिलाकर, फिल्म 'क्वीन' में सीधी-सादी लड़की का रोल करने के बाद कंगना रनोट बिल्कुल अलग अवतार में लौट आई हैं. फिल्म की रिलीज में बस तीन हफ्ते बचे हैं लेकिन कंगना को फिल्म की कहानी और अपने रोल पर इतना यकीन है कि उन्हें नहीं लगता कि फिल्म को भारी प्रमोशन की जरूरत है.

Advertisement

कंगना के मुताबिक, फिल्म में रोड साइड बिकने वाली पत्रिकाओं का फ्लेवर है. उनकी मानें तो फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में रेलवे स्टेशन पर बिकने वाली लोकप्रिय उपन्यासकार वेद प्रकाश की थ्रिलर कहानियों की छौंक है, जिसे लोग काफी पसंद करेंगे. कंगना ने शेयर किया कि फिल्म में अलका सिंह का उनका किरदार निगेटिव है, निर्दयी है और बिल्कुल रोचक है.

शायद यही वजह है कि फिल्ममेकर्स को प्रमोशन की जरूरत अबतक महसूस नहीं हुई. कंगना के मुताबिक, छोटे बजट की इस फिल्म को प्रमोट न करने का फैसला बिलकुल सोच-समझ कर लिया गया है. उन्होंने कहा, 'ऐसी फिल्मों को आठ हफ्ते की प्रमोशन की जरूरत नहीं होती. सिर्फ दो से तीन हफ्ते काफी हैं.' कंगना की यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है. फिल्म की कहानी और निर्देशन साईं कबीर ने किया है. वीर दास और पीयूष मिश्रा ने भी अहम रोल निभाए हैं. फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement

फिल्म रिवॉल्वर रानी का टाइटल ट्रैक:

 

Advertisement
Advertisement