scorecardresearch
 

फिल्म रिलीज से पहले चुनाव प्रचार में छा गई हैं 'रिवॉल्वर रानी' मलिका

सवा घंटे के गीत से विश्व कीर्तिमान बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुकी मलिका राजपूत अपनी आने वाली फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' से न सिर्फ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं, बल्िक अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने को भी तैयार हैं. वे इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

Advertisement
X
मलिका राजपूत
मलिका राजपूत

सवा घंटे के गीत से विश्व कीर्तिमान बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा चुकी मलिका राजपूत अपनी आने वाली फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' से न सिर्फ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं, बल्िक अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने को भी तैयार हैं. वे इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

Advertisement

25 अप्रैल से सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही फिल्म 'रिवाल्वर रानी' के निर्देशक हैं साईं कबीर. इस फिल्म में कंगना रनोट व वीरदास जैसे बड़े-बड़े कलाकारों के साथ अभिनय करने वाली मलिका मूलत: सुल्तानपुर जिले की रहने वाली हैं. वे इन दिनों जौनपुर लोकसभा सीट से फिल्म स्टार व कांग्रेस प्रत्याशी रवि किशन के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं.

इस दौरान अपने घर लौटकर मलिका ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बात भी की. मलिका न सिर्फ इस फिल्म को अपने करियर के लिए मील का पत्थर मानती हैं, बल्कि अपनी आदर्श अदाकारा कंगना रनोट के साथ काम करने को अपना सौभाग्य भी मानती हैं.

बकौल मलिका, 'रिवॉल्वर रानी' फिल्म में उनके द्वारा निभाया गया 'सॉटी भारद्वाज' का किरदार फिल्म के सभी किरदारों में से एक अहम किरदार है, जिसे यदि कहानी से हटा दिया जाए तो कहानी अधूरी रह जाएगी. यह पूरी फिल्म का सबसे कलरफुल किरदार है.

Advertisement

मलिका इसके अलावा कई और बड़ी फिल्मों में प्रमुख भूमिकाओं में भी काम कर रही हैं, मगर अभी इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहती हैं. इससे पहले भी 75 मिनट लम्बी लीरिक्स का विश्व कीर्तिमान बनाने को लेकर मलिका का नाम सुर्खियों में रहा, जिसे बाद में मशहूर गायक जावेद अली ने अपनी आवाज से भी संवारा.

फिलहाल मलिका के पिता बब्बन सिंह समेत उनके प्रशंसकों को 25 अप्रैल का इन्तजार है, जब 'रिवॉल्वर रानी' बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का इतिहास रचेगी और जनपद की बेटी बॉलीवुड की एक नई मलिका का खिताब हासिल करेगी. मलिका पहले भी साल 2001 में 'मलिका-ए-सुल्तानपुरी' का खिताब हासिल कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement