scorecardresearch
 

यूरोपीय ड्रेसेज की दीवानी है रिवॉल्वर रानी

क्वीन में सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाने के बाद कंगना नए अंदाज में दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं. कंगना अपनी अगली फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में मध्य प्रदेश की दबंग नेता बनी हैं. इसमें वे कई अजीबोगरीब अवतारों में नजर आएंगी.

Advertisement
X
चर्चा में है कंगना की ये मेटैलिक ड्रेस
चर्चा में है कंगना की ये मेटैलिक ड्रेस

क्वीन में सीधी-सादी लड़की का किरदार निभाने के बाद कंगना नए अंदाज में दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं. कंगना अपनी अगली फिल्म 'रिवॉल्वर रानी' में मध्य प्रदेश की दबंग नेता बनी हैं. इस कैरेक्टर को मजेदार बनाने के लिए वे कई अजीबोगरीब अवतारों में नजर आएंगी. फिल्म में उन्होंने जूतों के साथ धोती पैंट पहना है. फंकी ग्लासेस लगा रखे हैं और मेटल एसेसरीज का भी इस्तेमाल कर रही हैं.

Advertisement

खास यह कि कैरेक्टर में खुद को ढालने के लिए उन्होंने कपड़ों को लेकर खासी मेहनत की है. इसके लिए वे अपने कॉस्ट्यूम डिजाइनर गेविन के साथ यूरोप के कई अजीबोगरीब स्टोर्स पर गईं. गेविन कहते हैं, 'फिल्म में अलका (कंगना) यूरोपीय कपड़ों की दीवानी हैं. वे फिल्म में बिंदास और कूल बनी हैं. इसलिए हम ऐसा लुक तैयार करना चाहते थे जो फ्यूचरिस्ट और असल भी लगे. कंगना ने भी अपने कैरेक्टर को लेकर काफी सोच रखा था. इससे मुझे काफी मदद मिली. इन स्टोर्स में घूमने के बाद हमने कई ड्रेसेज चुनीं.' इससे पहले गोविन ने कृष-3 में कंगना का लुक स्टाइल किया था.

सबसे मजेदार ड्रेस उन्होंने वीर दास के साथ बेडरूम सीन में पहनी है, जिसमें वे वीर को यूरोप से आए अपने कपड़े दिखाती हैं. इसी सीन में कंगना की मेटलिक ब्रा फिल्म के प्रोमो के रिलीज होते ही सुर्खियों में बनी हुई है. गेविन बताते हैं, 'जब कंगना ने इस आउटफिट को देखा तो उन्हें बहुत पसंद आया लेकिन इसमें कंफर्टेबल रहने को लेकर थोड़ी सोच में थीं. इनमें कंफर्टेबल होने के लिए उन्होंने कैमरे के सामने आने से पहले कई बार इसे पहना. लेकिन शूटिंग के दौरान वो एकदम कंफर्टेबल हो चुकी थीं. वाकई यह उनकी ओर से बोल्ड मूव है.'

Advertisement

फिल्म रिवॉल्वर रानी को साई कबीर ने डायरेक्ट किया है और फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement