scorecardresearch
 

सुशांत के साथ तीन कंपनियों की डायरेक्टर थीं रिया, 2018 में लॉन्च हुई थी पहली कंपनी

रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौभिक चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के साथ तीन कंपनियों के डायरेक्टर थे. Innsaei Ventures के नाम से पहली कंपनी मई 2018 में लॉन्च की गई थी.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)

Advertisement

  • रिया सुशांत के साथ थीं तीन कंपनियों की डायरेक्टर
  • मई 2018 में लॉन्च की गई थी पहली कंपनी

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में नया मोड़ आया है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने मंगलवार को पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने रिया चक्रवर्ती को लेकर कई बड़े खुलासे किए. इस बीच, ये भी जानकारी सामने आई है कि रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौभिक चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के साथ तीन कंपनियों के डायरेक्टर थे.

ये तीनों ही स्टार्ट-अप कंपनियां थीं. इसमें से एक विवड्राज रियलटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड है, जिसकी स्थापना सितंबर 2019 में की गई थी. इसके अलावा फंट्र इंडिया फॉर वर्ल्ड फाउंडेशन नाम से भी एक कंपनी है. वहीं, Innsaei Ventures के नाम से पहली कंपनी मई 2018 में लॉन्च की गई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सुशांत केस में नया मोड़, एक्टर के पिता ने रिया के खिलाफ दर्ज कराई FIR

'सुशांत के पैसों पर थी रिया की नजर'

बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में कई खुलासे किए गए हैं. केके सिंह ने आरोप लगाया है कि रिया ने सुशांत से पैसे लिए और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया है. केके सिंह के मुताबिक, रिया ने सुशांत को धोखा दिया, उसके पैसे हड़प लिए. इसके अलावा, परिवार से सुशांत को पूरी तरीके से काट दिया.

ये भी पढ़ें- रिया ने दी थी सुशांत को धमकी, तुम्हारी मेडिकल रिपोर्ट कर दूंगी लीक, परिवार का आरोप

केके सिंह ने कहा कि सुशांत के कमाए करोड़ों रुपये पर भी रिया की नजर थी. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि साल 2019 में सुशांत के खाते में 17 करोड़ रुपये थे, लेकिन कुछ महीनों के भीतर 15 करोड़ रुपये उन खातों से स्थानांतरित कर दिए गए जो उनसे जुड़े नहीं थे. इस बात की जांच होनी चाहिए कि रिया और उसके सहयोगियों ने कितने पैसे ट्रांसफर किए.

Advertisement
Advertisement