scorecardresearch
 

बैंक चोर में रितेश देशमुख की हीरोइन बनीं रिया चक्रबर्ती

रिया चक्रबर्ती यशराज फिल्म्स की बैंक चोर में लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में वे रितेश देशमुख की हीरोइन बनी हैं. रिया ने एमटीवी की वीजे के तौर पर करियर शुरू किया था और वे सबसे युवा वीजे बनी थीं.

Advertisement
X
रिया चक्रबर्ती
रिया चक्रबर्ती

रिया चक्रबर्ती यशराज फिल्म्स की बैंक चोर में लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में वे रितेश देशमुख की हीरोइन बनी हैं. रिया ने एमटीवी की वीजे के तौर पर करियर शुरू किया था और वे सबसे युवा वीजे बनी थीं. उसके बाद उन्होंने 2013 की स्लीपर हिट मेरे डैड की मारुति से बॉलीवुड में करियर शुरू किया.

Advertisement

उनका आने वाली फिल्मों का लाइनअप काफी स्ट्रॉन्‍ग है. जल्द ही वे रोहन सिप्पी की सोनाली केबल में दिखेंगी. वे यूटीवी स्पॉटबॉय की फिल्म बब्बू की जवानी में भी हैं. रिया कहती हैं, 'बैंक चोर रोलरकॉस्टर राइड है और इसमें होने की मुझ खुशी है. मैंने मेरे डैड की मारुति की टीम के साथ जबरदस्त मस्ती की थी और लगता है ऐसा ही अबकी बार भी होगा.'


यशराज फिल्म्स में यूथ फिल्म्स, ब्रांड पार्टनरशिप्स और टैलेंट मैनेजमेंट में बिजनेस और क्रिएटिव हेड आशीष पाटील कहते हैं, 'इस रोल के लिए हमें ऐसा क्यूट और हॉट चेहरा चाहिए था जो एक मिनट में 2,000 शब्द बोल सके लेकिन वे तो असल जिंदगी में 8,000 शब्द बोल जाती हैं.'

Advertisement
Advertisement