scorecardresearch
 

अनूप जलोटा संग महेश भट्ट की तुलना पर भड़कीं रिया, दिया ऐसा जवाब

महेश भट्ट के साथ की इंस्टाग्राम फोटो पर रिया चक्रवर्ती को ट्रोल किया गया और उनकी तुलना बिग बॉस 12 की विचित्र जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन से की गई. इस पर रिया ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Advertisement
X
रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट
रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट

Advertisement

कुछ दिन पहले मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट का बर्थडे था. इस मौके पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया और उनके साथ की कुछ फोटो शेयर कीं. इन फोटो पर उन्हें ट्रोल किया गया और उनकी तुलना बिग बॉस 12 की विचित्र जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन से की गई. इस पर रिया ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

रिया ने इंस्टाग्राम पर महेश भट्ट के साथ की एक नई फोटो डली और लिखा- ''तू कौन है? तेरा नाम है क्या? सीता भी यहां बदनाम हुई. अगर ट्रोल्स को ये सारी चीजें मजाक लग रही हैं और फोटो को लेकर ऐसे खयाल उनके में आ रहे हैं तो इस बात का दावा करना कि हमने घिसी-पिटी पुरानी मानसिकताओं को छोड़ दिया है, सरासर झूठ है. क्या आपको ये नहीं पता कि हम दुनिया को वैसे ही देखते हैं जैसे हम हैं. वैसा नहीं देखते जैसी असल में दुनिया है.''

Advertisement

View this post on Instagram

"तू कौन हैं , तेरा नाम हैं क्या ? सीता भी यहाँ बदनाम हुई ! " "Tu kaun hain , Tera naam hain kya ? Seeta bhi yahaan badnaam hui !" If the trolls can hurl muck and filth of their minds , which comes out of their depraved souls , then all our claims of having moved away from the dark ages are bogus . Hey guys , don't you know you see the world AS YOU ARE , not AS IT IS ! Ps - 📸 @suhritadas

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

बता दें कि रिया ने महेश भट्ट के साथ की कुछ फोटो शेयर की जिसमें महेश उनके कंधे पर सिर टिका कर बैठे थे. रिया इन फोटो पर ट्रोल हुईं. कई लोगों ने कहा क्या उनका महेश भट्ट के साथ अफेयर चल रहा है. यहां तक कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना बिग बॉस की कॉन्ट्रोवर्सियल जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू से कर डाली. एक शख्स ने लिखा बिग बॉस का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है.

View this post on Instagram

Happy birthday to my Buddha @maheshfilm Sir , this is us - you held me with love , you showed me love , and you have unclipped my wings forever , you are the "heart hitting " fire that ignites every soul it comes by ! Words fail me I love you ❤️ 📸 credits - @suhritadas @poojab1972 🙏💕

Advertisement

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

सभी जानते हैं कि बिग बॉस में भजन गायक अनूप जलोटा और उनकी शिष्या जसलीन मथारू की जोड़ी की चर्चाएं देशभर में हो रही है. ये जोड़ी इस बार के सीजन की एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सियल जोड़ी बनती जा रही है. दोनों की उम्र में 37 साल का फर्क है. उम्र के फासले की वजह से रिया की महेश भट्ट के साथ की फोटोज ट्रोलर्स के निशाने पर रहीऔर लोग इसकी तुलना अनूप-जसलीन से  करते दिखे.

Advertisement
Advertisement