कुछ दिन पहले मशहूर फिल्म निर्देशक महेश भट्ट का बर्थडे था. इस मौके पर एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया और उनके साथ की कुछ फोटो शेयर कीं. इन फोटो पर उन्हें ट्रोल किया गया और उनकी तुलना बिग बॉस 12 की विचित्र जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन से की गई. इस पर रिया ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
रिया ने इंस्टाग्राम पर महेश भट्ट के साथ की एक नई फोटो डली और लिखा- ''तू कौन है? तेरा नाम है क्या? सीता भी यहां बदनाम हुई. अगर ट्रोल्स को ये सारी चीजें मजाक लग रही हैं और फोटो को लेकर ऐसे खयाल उनके में आ रहे हैं तो इस बात का दावा करना कि हमने घिसी-पिटी पुरानी मानसिकताओं को छोड़ दिया है, सरासर झूठ है. क्या आपको ये नहीं पता कि हम दुनिया को वैसे ही देखते हैं जैसे हम हैं. वैसा नहीं देखते जैसी असल में दुनिया है.''
View this post on Instagram
बता दें कि रिया ने महेश भट्ट के साथ की कुछ फोटो शेयर की जिसमें महेश उनके कंधे पर सिर टिका कर बैठे थे. रिया इन फोटो पर ट्रोल हुईं. कई लोगों ने कहा क्या उनका महेश भट्ट के साथ अफेयर चल रहा है. यहां तक कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना बिग बॉस की कॉन्ट्रोवर्सियल जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू से कर डाली. एक शख्स ने लिखा बिग बॉस का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है.
View this post on Instagram
Advertisement
सभी जानते हैं कि बिग बॉस में भजन गायक अनूप जलोटा और उनकी शिष्या जसलीन मथारू की जोड़ी की चर्चाएं देशभर में हो रही है. ये जोड़ी इस बार के सीजन की एक बड़ी कॉन्ट्रोवर्सियल जोड़ी बनती जा रही है. दोनों की उम्र में 37 साल का फर्क है. उम्र के फासले की वजह से रिया की महेश भट्ट के साथ की फोटोज ट्रोलर्स के निशाने पर रहीऔर लोग इसकी तुलना अनूप-जसलीन से करते दिखे.