भारत के मशहूर टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कुछ दिन पहले अपनी लिव-इन पार्टनर रिया पिल्लई पर गैर-जिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाते हुए अपनी बच्ची की कस्टडी लेने के लिए बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट में एक याचिका दायर की है. लेकिन अब रिया अपना पक्ष लेकर मीडिया के सामने आईं हैं.
मुंबई के एक टैब्लॉयड को दिए इंटरव्यू में रिया ने लिएंडर पेस पर धोखा देने का आरोप लगाया. यही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि पेस ने उन्हें घर के अंदर नहीं आने दिया और दरवाजा बंद कर दिया.
रिया ने खुलासा किया कि गुरुवार की रात जब वह बाहर से लौटीं तो पेस ने उनसे छुटकारा पाने के लिए दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया. उन्होंने कहा, 'लिएंडर ने मुझे घर के बाहर बंद कर दिया. मैं अपने बच्चे के साथ एक बर्थडे पार्टी में गई हुई थी. मैं जब घर पहुंची तो लिएंडर और उनकी मां बिल्डिंग से बाहर आ रहे थे. यहां तक कि उन्होंने मेरे कपड़े बॉक्स में बंद कर उन्हें बाहर फेंक दिया. इससे पहले भी पांच आदमी मेरे घर में जबरन घुस आए थे'.
रिया ने पेस पर उनका कम्प्यूटर हैक कर फोटो और डॉक्यूमेंट चुराने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके रिश्तों में अचानक खटास नहीं आई है, बल्कि यह सब बहुत पहले से ही शुरू हो गया था. लेकिन एक समय ऐसा आया जब वो और बरदाश्त नहीं कर पाईं और उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया. रिया ने कहा, 'उसका ईगो मेरे फैसले को स्वीकार नहीं कर पा रहा है'.
यह पूछे जाने पर कि क्या लिएंडर उन्हें धोखा दे रहे थे? उन्होंने कहा, 'हां, पहले दिन से'.
आपको बता दें कि लिएंडर पेस ने अपनी बेटी की कस्टडी हासिल करने के लिए बांद्रा की फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की है. अपनी अर्जी में उन्होंने आरोप लगाया है कि रिया के खराब व्यवहार के चलते उनकी बेटी अयाना की परवरिश पर बुरा असर पड़ रहा है.
40 साल के पेस और 48 साल की रिया के रिश्तों में बीते कई सालों से कड़वाहट की खबर है. ये दोनों पहली बार 2003 में मिले थे और 2005 से साथ-साथ रहने लगे. पेस के मुताबिक रिया ने उन्हें बताया कि उनका पूर्व पति और अभिनेता संजय दत्त से तलाक हो चुका है. संजय दत्त से रिया की यह दूसरी शादी थी. हालांकि, पेस और रिया ने शादी नहीं की और लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. इन्हें 2006 में बेटी हुई.