scorecardresearch
 

रिया चक्रवर्ती ने अली फजल को Kiss कर लिया बदला

असल जिंदगी से लेकर सिनेमाई पर्दे तक आपने बदला लेने की कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन यह अपने आप में अनूठा मामला है. क्या कोई बदला लेने के लिए किसी पर चुंबनों की बरसात कर सकता है? इस बार ऐसा ही कुछ हुआ है और यह किया है फिल्म 'सोनाली केबल' की लीड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक्टर अली फजल के साथ.

Advertisement
X
फिल्म 'सोनाली केबल' के एक सीन में रिया चक्रवर्ती और अली फजल
फिल्म 'सोनाली केबल' के एक सीन में रिया चक्रवर्ती और अली फजल

असल जिंदगी से लेकर सिनेमाई पर्दे तक आपने बदला लेने की कई कहानियां सुनी होंगी, लेकिन यह अपने आप में अनूठा मामला है. क्या कोई बदला लेने के लिए किसी पर चुंबनों की बरसात कर सकता है? इस बार ऐसा ही कुछ हुआ है और यह किया है फिल्म 'सोनाली केबल' की लीड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक्टर अली फजल के साथ.

Advertisement

दरअसल, बदले की यह कहानी तब से शुरू होती है जब रिया ने फिल्म 'सोनाली केबल' साइन की थी. बताया जाता है कि उस वक्त रिया 'आशिकी-2' फेम आदित्य रॉय कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं. सूत्रों की मानें तो अपने ब्वॉयफ्रेंड आदित्य के साथ रिश्तों को प्राथमिकता और आदित्य की भावनाओं का ख्याल रखते हुए तब रिया ने फिल्म मेकर्स के सामने 'नो किसिंग' की शर्त रखी थी. हालांकि इस और फिल्म के निर्माताओं ने उन्हें मनाने की लाख कोशि‍श की, लेकिन रिया नहीं मानीं और शर्तों के मुताबिक 'सोनाली केबल' की शूटिंग शुरू हुई. दीगर है कि शूटिंग के दौरान ही रिया और आदित्य का ब्रेकअप हो गया और अब रिया की ‘नो किसींग' का क्लॉज भी पिघलकर पानी हो गया है.

बताया जाता है कि आदित्य से रिश्तों में अलगाव के बाद रिया फिल्म में अपने को-स्टार अली को किस करने को राजी हो गईं. दिलचस्प यह कि अपने एक्स आदित्य रॉय कपूर को श्रद्धा कपूर के साथ 'आशिकी 2' में इंटिमेट होते देख, रिया का भी पारा चढ गया और उन्होंने आदित्य से बदला लेने की ठानी. जानकारी के मुताबिक, रिया फिल्म निर्माताओं के बीच पहुंची और फिल्म के लिए किसींग सीन शूट करने का फरमान जारी कर दिया.

Advertisement

वैसे जाहिर तौर पर दो के झगड़े में तीसरे का फायदा हो गया और रिया ने फिल्म के लिए किसिंग सीन में अली पर चुंबनों की बरसात कर दी. खैर, पुरानी कहावत है कि मुहब्बत और जंग में सब जायज है. बहरहाल, रमेश सिप्पी और रोहन सिप्पी के निर्माण में बनीं 'सोनाली केबल' 10 अक्तूबर रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement