68वें 'कान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में इंडियन फिल्म 'मसान' का जोरदार तालियों के साथ शानदार स्वागत किया गया. इस फिल्म को देखने के बाद सभी दिग्गज अपने स्थान पर खड़े होकर 5 मिनट तक तालियां बजाते रहे.
तालियों के साथ ऐसा स्वागत पाकर इस फिल्म के निर्देशक नीरज घैवन और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भावुक हो गए. ऋचा 'मसान' में मुख्य भूमिका में हैं.
मंगलवार रात 'कान' समारोह में इसकी स्क्रीनिंग के बाद ऋचा ने इस बारे में ट्विटर पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं. ऋचा ने मंगलवार रात तालियों की गड़गड़ाहट वाली एक वीडियो के साथ एक ट्वीट में लिखा, 'पांच मिनट तक तालियों के साथ जोरदार स्वागत पाकर भावुक हो गई. सभी को शुक्रिया,घवन, पहला धन्यवाद आपको.'
Here's a video of the 5 minute long standing ovation, and @ghaywan and us crying. https://t.co/e9WZlSSaMP
— RichaChadha
(@RichaChadha_) May 20,
2015
'मसान' की स्क्रीनिंग 'कान' समारोह के आधिकारिक 'अनसर्टेन रिगार्ड' भाग में हुई. वहीं, नीरज घवन ने गौरवान्वित करने वाले इस पल को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, 'लगातार बजती तालियों से भाव-विह्वल हो गया. सभी को धन्यवाद.'
Broke down at the unstoppable
applause. Thanks everyone! Missed you so much @anuragkashyap72, editor @nitin_baid, DP @avinasharun20! #Masaan
— Neeraj
Ghaywan (@ghaywan) May 19,
2015
फिल्म 'मसान' वाराणसी की पृष्ठभूमि वाली एक छोटे से कस्बे के चार लोगों की कहानियां है. इसमें श्वेता तिवारी, संजय मिश्रा और विकी कौशल भी हैं.
- इनपुट IANS